पटना: बिहार के रहने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष अब इस दुनिया में नहीं हैं। बेंगलुरू में उनकी दुखद मौत हो गई। उन्होंने डेढ़ घंटे के वीडियो और 23 पन्ने की नोट में अपनी पूरी कहानी बताई। उन्होंने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए और अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी स्वच्छता का ध्यान नहीं रखती थी, जिससे उनके बीच शारीरिक संबंध नहीं बन पाते थे। उन्होंने अपनी पत्नी, सास, साले और अन्य रिश्तेदारों पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया।
‘नहाती नहीं थी, इसलिए नहीं बनाता था संबंध’
अतुल सुभाष ने करीब डेढ़ घंटे के वीडियो में अपनी व्यथा बयां की। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी चार-पांच दिन तक नहीं नहाती थी। इससे उन्हें शारीरिक संबंध बनाने में परेशानी होती थी। उन्होंने अपनी पत्नी की कुछ अपेक्षाओं का भी जिक्र किया जो उन्हें असहज लगती थीं। सुभाष ने कहा, ‘धारा 377 की बात करते हैं, जो है अननैचुरल सेक्स। मुझे नहीं पता कि मैंने कौन-सा अननैचुरल सेक्स किया है। उन्होंने आगे कहा, ‘…मेरी पत्नी के पास कोई भी मेडिकल प्रूफ, कोई भी मेडिकल एग्जामिनेशन कुछ भी नहीं है।’
‘अननैचुरल तो दूर, नॉर्मल भी 6 महीने तक नहीं …’
अतुल ने बताया कि उनकी पत्नी की स्वच्छता की आदतें उन्हें परेशान करती थीं। उन्होंने कहा, ‘अब मैं बताना चाहूंगा कुछ बातें। अननैचुरल सेक्स की बात तो दूर, जो नॉर्मल सेक्स होता है वो भी 6 महीने से नहीं हुआ था। इसका कारण मैं आपको बताऊं तो ये है कि पत्नी चार-चार पांच-पांच दिनों तक नहाती नहीं थी।’ उन्होंने आगे बताया, ‘जो उसकी आदत थी कि जो आपका आर्मपिट होता है, उसका स्पर्श होता था…। आप सोच सकते हैं कि किसी भी आदमी को ये कितना अजीब लगेगा।’ यह स्थिति उन्हें इतनी असहज लगती थी कि वे अपनी पत्नी से शारीरिक दूरी बनाए रखते थे। जब भी उनकी पत्नी शारीरिक संबंध बनाने की पहल करती थीं, तो वे बहाने बना देते थे। उन्होंने कहा, ‘हर दिन जब वह सेक्स के लिए पहल करती थी, तो मैं बहाना बनाता था कि सिरदर्द हो रहा है, थक गया हूं…।’
अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोपों का खंडन किया
अतुल ने अपनी पत्नी पर अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्होंने ऐसा कौन सा अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी पत्नी के पास इन आरोपों का कोई मेडिकल सबूत नहीं है। अतुल ने स्पष्ट किया, ‘377 के बारे में इतना ही कहना चाहूंगा। साथ ही ऐसी कई बातें हैं, जो पब्लिक फोरम पर नहीं बोलना चाहूंगा।’ यानी, कुछ और भी बातें हैं जो वे सार्वजनिक रूप से नहीं बताना चाहते थे।
फैमिली कोर्ट की जज और ससुराल वालों पर भी इल्जाम
अपने सुसाइड नोट में अतुल ने कई लोगों पर आरोप लगाए हैं। इनमें जौनपुर की फैमिली कोर्ट जज रीता कौशिक, उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया और पत्नी के अंकल सुशील सिंघानिया शामिल हैं। ये मामला बेहद संवेदनशील है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। अतुल के वीडियो और सुसाइड नोट से इस मामले में कई नए पहलू सामने आए हैं। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।