भारतीय मार्केट में इन दिनों हाइब्रिड गाड़ियों को काफी पसंद किया जा रहा है, जो ना सिर्फ पेट्रोल और डीजल के साथ बल्कि इलेक्ट्रिक अवतार में भी चल सके और वो भी सिर्फ एक बटन के क्लिक पर।
ऐसी ही एक कार को Nissan जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जिसका नाम है Nissan Juke। खबरों की मानें तो ये कार अगस्त 2024 तक भारतीय मार्केट में एंट्री ले सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
फीचर्स मिलते हैं बेहद स्मार्ट
फीचर्स की बात करें अगर तो Nissan Juke में आपको काफी दमदार और धांसू फीचर्स का फुल ऑन पैकेज देखने को मिल जाता है। इसमें 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.0 इंच की रियर स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, USB डिवाइस से वीडियो प्लेबैक के अलावा भी कई दमदार फीचर्स मिल जाते हैं।
मजबूत पावरट्रेन का मिलता है सपोर्ट
Nissan Juke में 2 इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें पहले नंबर पर 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वहीं इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में आपको 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन मिल जाता है, जो इलेक्ट्रिक मोटर और 1.2-kWh बैटरी से जुड़ा है।
कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल कंपनी की तरफ से Nissan Juke की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि इस कार की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत 25 लाख रुपए तक हो सकती है।