डोनाल्ड ट्रंप नहीं, 2025 में इस रूसी महिला को मिल सकता है शांति का नोबेल, रिपोर्ट में दावा.

2025 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए डोनाल्ड ट्रंप और एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया नवलनाया के नामों पर चर्चा है. पाकिस्तान और इजराइल के कुछ नेताओं ने ट्रंप का समर्थन किया है, जबकि सट्टेबाज यूलिया को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. यूलिया, पुतिन के खिलाफ अपने संघर्ष और राजनीतिक पद पर न होने के कारण प्रमुख दावेदार मानी जा रही हैं.

डोनाल्ड ट्रंप नहीं, 2025 में इस रूसी महिला को मिल सकता है शांति का नोबेल, रिपोर्ट में दावा

Share

साल 2025 का नोबेल प्राइज किसे मिलेगा? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर पाकिस्तान और इजराइल की पैरवी ने इस सवाल को सुर्खियों में ला दिया है. सोमवार रात को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप को शांति के नोबेल के लिए सबसे उपर्युक्त बताया था. पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर भी ट्रंप के नाम की पैरवी कर चुके हैं.

इसी बीच अमेरिकी पत्रिका न्यूजवीक ने नोबेल को लेकर एक रिपोर्ट तैयार किया है. इसमें कहा गया है कि नोबेल के लिए दुनियाभर के सट्टेबाज ट्रंप से ज्यादा रूस में मारे गए विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की पत्नी को तरजीह दे रहे हैं.

ट्रंप से ज्यादा यूलिया को तरजीह

पत्रिका ने सट्टेबाजी वेबसाइट ऑड्सचेकर के हवाले से बताया है कि सट्टेबाज सबसे ज्यादा यूलिया को पसंद करते हैं. नोबेल की रेस में ट्रंप को सिर्फ 17/2 (10.5 प्रतिशत) और 6/1 (14.3 प्रतिशत) नंबर मिले हैं. यह औसत दर्जे का नंबर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप नोबेल पाने वालों की रेस में दूसरे नंबर पर हैं.

यूलिया की दावेदारी 2 वजहों से प्रमुख मानी जा रही हैं. एक एलेक्सी नवेलनी की मौत के बाद यूलिया लगातार व्लादिमीर पुतिन के तानाशाही के खिलाफ लड़ रही हैं. दूसरा ट्रंप की तरह यूलिया किसी शीर्ष संवैधानिक पद पर नहीं है.

रिपोर्ट के मुताबिक यूलिया और ट्रंप के अलावा संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोरियो गुटेरस भी इस रेस में शामिल हैं. वहीं संयुक्त राष्ट्र संघ की तरफ से फिलिस्तीन में काम देख रहे जनरल फिलिप लाज़ारिनी का भी नाम शामिल हैं.

यूलिया नवलनाया के बारे में

1976 में यूलिया का जन्म मॉस्को में हुआ था. यूलिया ने शुरुआती पढ़ाई-लिखाई रूस में ही की. रसियन यूनिवर्सिटी से उन्होंने इकॉनोमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. यूलिया इसके बाद एक बैंक में काम करने लगीं.

1998 में तुर्किए में हॉलीडे पर घूमने के दौरान यूलिया की मुलाकात एलेक्सी से हुई थी. एलेक्सी रूस के जाने-माने वकील थे. साल 2000 में दोनों ने शादी कर ली. यूलिया और एलेक्सी के 2 बच्चे हैं. यूलिया वर्तमान में ब्रिटेन में रहती हैं.

पति एलेक्सी की हत्या के बाद यूलिया ने पुतिन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. यूलिया ने ऐलान किया था कि वो एक दिन रूस में राष्ट्रपति की कुर्सी संभालेंगी. यूलिया इसी मिशन के तहत रूस में अपना अभियान चलाती हैं.

शांति का नोबेल कैसे मिलता है?

नोबेल पुरुस्कार कैसे और क्यों मिलेगा, इसके कुछ मापदंड बनाए गए हैं. नामांकन के वक्त ही इन मापदंडों का पालन करना होता है. नामांकन के बाद नोबेल द्वारा गठित एक कमेटी सभी आवेदन पर विचार करती है. विचार करने के बाद नामों का ऐलान किया जाता है.

इस साल अक्टूबर महीने में नोबेल शांति प्राइज का ऐलान होना प्रस्तावित है. इस रेस में डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री ने गहमागहमी बढ़ा दी है.

Leave a Reply