अब टोल पर जबरदस्ती कैश की वसूली होगी बंद, इस तरह से ही कटेगा पैसा

अब टोल पर जबरदस्ती कैश की वसूली होगी बंद, इस तरह से ही कटेगा पैसा

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 186 टोल प्लाजा में से 172 में फास्टैग की सुविधा को सक्रिय कर दिया है. अगले सप्ताह में 8 और नए टोल प्लाजा में यह सुविधा शुरू की जाएगी.  यह जानकारी राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव, प्रवीण गुप्ता ने दी जिन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में इस परियोजना को पूरा किया गया है. 

फास्टैग से कैश वसूली की समस्या होगी खत्म

फास्टैग की सुविधा का मुख्य लाभ यह है कि यह नकद वसूली को समाप्त कर देगा, जो अब तक राज्य के टोल बूथों पर एक बड़ी समस्या थी. प्रवीण गुप्ता ने यह भी बताया कि ऑपरेटर कई बार जानबूझ कर सिस्टम को खराब कर देते हैं ताकि नकद वसूली जारी रहे. इस प्रणाली के पूरी तरह से लागू हो जाने पर इस तरह की प्रथाओं पर रोक लगेगी. 

फास्टैग के लाभ और आगे की योजनाएं

फास्टैग सुविधा के शुरू होने से टोल नाकों पर वाहनों की गति में सुधार होगा, जिससे ईंधन की बचत और प्रदूषण में कमी आएगी. इसके अलावा यह प्रणाली राजस्थान के स्टेट हाईवे पर टोल वसूली को पूरी तरह से डिजिटल और पारदर्शी बना देगी, जिससे सड़क उपयोगकर्ताओं का अनुभव भी सुधरेगा. आगे चलकर सरकार की योजना है कि सभी स्टेट हाईवे पर टोल कलेक्शन को फास्टैग के माध्यम से डिजिटलीकृत किया जाए जिससे वाहन चालकों और प्रशासन दोनों के लिए सुविधाजनक होगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *