अब भारत में भी चलेगी Tesla, इस दिन खुलेगा पहला शोरूम, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

अब भारत में भी चलेगी Tesla, इस दिन खुलेगा पहला शोरूम, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

आखिरकार जिसका इंतजार था, वो दिन आने वाला ही है. जी ह अब टेस्ला भारत में भी चलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tesla का पहला शोरूम 15 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव में आधिकारिक तौर पर खुलेगा. ये एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि ये ऐसे समय में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटो बाजार में प्रवेश कर रही है जब वैश्विक बिक्री में गिरावट आ रही है.

शोरूम ग्राहकों को मॉडल की कीमतों, वेरिएंट ऑप्शन और कॉन्फ़िगरेशन टूल्स तक पहुंच प्रदान करेगा. इतना ही नहीं वाहनों की बुकिंग अगले सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है.ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी डिलीवरी अगस्त के अंत तक शुरू कर सकती है.

मॉडल Y सबसे पहले होगा लॉन्च

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, टेस्ला अपने चीन स्थित कारखाने से मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव यूनिट्स का पहला बैच पहले ही ला चुकी है. मॉडल Y अभी के समय में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है और भारत के लिए टेस्ला का पहला प्रोडक्ट होगा.

मॉडल Y की कीमत

मॉडल Y की कीमत 27.7 लाख रुपए है. लेकिन आयात के बाद इन इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत भारत में बहुत ज्यादा होने की उम्मीद है. क्योंकि भारत में 40,000 डॉलर से कम कीमत वाले पूरी तरह से निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों पर 70 प्रतिशत आयात शुल्क लगता है. इसके बाद और भी शुल्क लगने के बाद मॉडल Y की कीमत अमेरिका में बिकने वाले $46,630 से काफी ज्यादा हो सकती है.

नई दिल्ली में भी खुलेगा शोरूम

टेस्ला का दूसरा भारतीय शोरूम जुलाई के अंत तक नई दिल्ली में खुलने वाला है. मुंबई आउटलेट पर शुरुआती सप्ताह वीआईपी और कॉर्मशियल साझेदारों के लिए रहेगा, जबकि इसे अगले सप्ताह से आम जनता के लिए खोला जा सकता है. टेस्ला मॉडल Y के डायमेंशन की बात करें तो ये कार डायमेंशन में काफी प्रैक्टिकल है. इसकी लंबाई लगभग 4,797 मिमी है, जबकि चौड़ाई फोल्ड किए गए साइड मिरर के साथ करीब 1,982 मिमी है. ऊंचाई की बात करें तो यह लगभग 1,624 मिमी तक जाती है। ग्राउंड क्लीयरेंस 167 मिमी रखा गया है, जो भारतीय सड़कों के लिहाज से ठीक-ठाक माना जा सकता है.

वैश्विक बाजार में मॉडल Y को 19 और 20 इंच के अलॉय व्हील्स के ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है, लेकिन भारत में आने वाली यूनिट्स में 19-इंच के अलॉय व्हील्स ही मिलेंगे. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कार की रेंज को बेहतर बनाए रखा जा सके और बैटरी पर अतिरिक्त भार न पड़े.

Leave a Reply