अब सोलर पैनल की जरूरत नहीं, आ गई फ्री बिजली बनाने वाली मशीन

सोलर पैनल लगाने का झंझट होगा खत्म, दुनिया में आ रही है नई लेटेस्ट विंड टरबाइन तकनीक जो आपको 24 घंटे देगी बिजली बनाकर, आइए जानते हैं इस लेटेस्ट जानकारी को।

O wind turbine in India: अब सोलर पैनल की जरूरत नहीं, आ गई फ्री बिजली बनाने वाली मशीन

O wind turbine in India: नवीकरणीय ऊर्जा का लाभ प्राप्त करने के लिए लोग अपने घर पर सोलर पैनल लगा रहें हैं और मुफ्त में बिजली प्राप्त कर रहें हैं। लेकिन आपको बता दें भारत में सोलर पैनल को टक्कर देने के लिए विंड टरबाइन की नई तकनीक आने वाली है जो सोलर पैनल से अधिक बिजली का निर्माण करेंगे। यह तकनीक दिन रात बिजली का निर्माण करती है। अगर आप बिजली बिल की कटौती यह अधिक बिजली खर्चे से परेशान हैं तो आप तकनीक पर निवेश कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस गजब की टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़ें- सोलर AC को लगाकर गर्मी में बिजली के बिलों से मुक्ति पाए, कीमत देखें

O wind turbine in India

विंड टरबाइन तकनीक देश में एक क्रांतिकारी तकनीक मानी जा रही है। इस तकनीक को लगाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के खुले आँगन की जरुरत नहीं है, यदि आप फ्लैट में रहते हैं तो आप इस तकनीक को आसानी से अपनी बालकनी में स्थापित कर सकते हैं।

O wind turbine को किसने बनाया है?

जानकारी के लिए आपको बता दें वर्ष 2023 में नासा के वैज्ञानिकों द्वारा इस O wind turbine को बनाया गया था। इस विंड टरबाइन का खास बात यह है कि यह ब्लेड लेस है। अर्थात इस विंड टरबाइन में ब्लेड नहीं होते हैं। इस उपकरण का आकर गोलाकार है जिसके कारण आप इसे कहीं भी आसानी से लगा सकते हैं और इसमें ब्लेड नहीं होते हैं जिससे शोर भी नहीं होता है।

इस विंड टरबाइन को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसे बिजली बनाने के लिए किसी विशेष गत के हवा की आवश्यकता नहीं होती है। यानी यह सामान्य हवा के बहाव में अच्छी तरह से काम करती है।

अभी के समय में पूरी दुनिया में विंड एनर्जी द्वारा कुल विद्युत उत्पादन का 6 फीसदी हिस्सा विंड एनर्जी द्वारा उत्पन्न किया जा रहा है। भारत में सुजलॉन कंपनी विंड एनर्जी के क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम कर रही है।

O wind turbine के क्या मॉडल हैं?

यह विंड टरबाइन आकर में छोटी है तथा इसे सामान्य घरों की आवश्यकता के अनुसार बनाया गया है। इस टरबाइन के मॉडल की बात करें तो इसे दो मॉडल प्रस्तुत किए गए हैं 200 वाट और 250 वाट। अगर आपको एक किलोवाट का सोलर सिस्टम बनाना है तो आपको ओ टाइप के चार 250 वाट वाले विंड टरबाइन लगाने हैं। और यदि आपको दो किलोवाट का सोलर सिस्टम बनाना है तो आपको ओ टाइप के 250 वाट के 8 विंड टरबाइन स्थापित करने हैं।

यह भी पढ़ें- सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए आसानी से बैंक लोन मिलेगा, पूरी डीटेल्स देखे

O wind turbine की कीमत क्या है?

कंपनी ने कहा है जिन ग्राहकों ने इस उपकरण की प्री बुकिंग कराई है उन्हें ही पहले यह उपलब्ध कराएं जाएंगे। 250 वाट के O wind turbine की कीमत अमेरिका में 200 डॉलर है। भारत के हिसाब से देखें तो इसकी कीमत करीबन 16 हजार रूपए तक है। वर्तमान समय में यह उपकरण उपलब्ध नहीं है लेकिन कंपनी का उद्देश्य है कि वह जल्द ही अपने इस उपकरण को पूरी दुनिया में ला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *