Technology

Oppo की हवा टाइट करने आया Honor का ये बेहतरीन स्मार्टफोन, 108MP कैमरा और 5330mAh बैटरी के साथ मिलते हैं ढेरों फीचर्स

Honor कंपनी दुनियाभर में अपने बेहतरीन और मजबूत स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। कंपनी हमेशा ही अपने ग्राहकों के लिए किफायती कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन पेश करती रहती है। ऐसा ही एक स्मार्टफोन है Honor 90 Smart 5G।

इस स्मार्टफोन को फिलहाल ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च किया गया है, जिसमें पावरफुल बैटरी और शानदार कैमरा के साथ और भी कई धांसू फीचर्स मिल जाते हैं। उम्मीद है कि जल्द ही ये स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो जाएगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

Honor 90 Smart 5G के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

कैमरा – शानदार फोटोग्राफी के लिए Honor 90 Smart में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 108MP के प्राइमरी लेंस के साथ, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा भी मौजूद है। वहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

डिस्प्ले – Honor 90 Smart में 6.8 इंच का FHD+ TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर 20:9 के आस्पेक्ट रेश्यो, 2412 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 16.7 मिलियन कलर और मल्टी-टच जेस्चर का सपोर्ट भी मिल जाता है।

प्रोसेसर – बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Honor 90 Smart को MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली-जी57 जीपीयू भी मौजूद है। बता दें कि ये स्मार्टफोन एंड्राइड 13 आधारित मैजिक ओएस 7.2 पर काम करता है।

बैटरी – लंबे पावर बैकअप के तौर पर Honor 90 Smart में 5330mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं इसके साथ ही आपको 35W तक की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इसकी मदद से आप इस स्मार्टफोन को कम समय में चार्ज कर ज्यादा देर तक चला सकते हैं।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो Honor 90 Smart को ग्लोबल मार्केट में सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जो 4GB रैम +128GB स्टोरेज मॉडल है। इस वेरिएंट की कीमत फ्रांस में €249.90 यानी भारतीय रुपयों में करीब 22,598 रुपये रखी गई है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply