पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व चीफ रमीज राजा ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम प्रेशर में थे। उनका मानना है बाबर पर दबाव बनाया जा रहा है।
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की होम वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कराची नैशनल स्टेडियम पर सोमवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने छह विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान बाबर आजम ने 66 और मोहम्मद रिजवान ने नॉटआउट 77 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व चीफ रमीज राजा को लगता है कि इन दोनों खिलाड़ियों पर काफी दबाव था।

पहले मैच के बाद रमीज राजा ने कहा, ‘बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर काफी ज्यादा दबाव था। बाबर आजम की कप्तानी पर बिना मतलब दबाव बनाया जा रहा है। इसी तरह से टीम का माहौल खराब किया जाता है। उससे मुश्किल सवाल किए गए और बिना मतलब की बहस में जबर्दस्ती डाला गया। वाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान ने हाल में बढ़िया प्रदर्शन किया है क्योंकि उन्होंने किसी भी तरह के विवाद को नजरअंदाज किया।’
रमीज राजा ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान की टीम अपने कॉम्बिनेशन के साथ कंसिस्टेंट रही, दबाव में दोनों ने बढ़िया पारियां खेलीं। रिजवान पर भी काफी ज्यादा दबाव था। उसके लिए ये रन बहुत अहम थे। मुझे समझ नहीं आता कि उससे उप-कप्तानी क्यों छीनी गई। इससे किसी को क्या फायदा मिलेगा? हमें पता है कि वह टीम के लिए अपना बेस्ट देता है। उससे बड़ा पाकिस्तान टीम में कोई फाइटर नहीं है। उसकी एनर्जी और कमिटमेंट का सही इस्तेमाल होना चाहिए। इस तरह के प्रयोग नहीं होने चाहिए, खासकर वाइट बॉल क्रिकेट में। वह रेगुलर उप-कप्तान रहा है और बाबर आजम के साथ उसका कंफर्ट लेवल काफी बढ़िया है। बिना किसी मतलब के वह कंफर्ट लेवल खत्म कर दिया गया। मुझे लगता है कि यह काफी खराब फैसला था और इससे पूरी टीम पर दबाव बढ़ेगा।’