पापा की परी का उत्पात: राह चलते लोगों से किया झगड़ा, फिर कार के आगे स्कूटी खड़ी कर चश्मा लगा कर बैठी

Papa ki Pari's mischief: quarreled with people on the road, then parked the scooter in front of the car and sat wearing glasses
Papa ki Pari’s mischief: quarreled with people on the road, then parked the scooter in front of the car and sat wearing glasses

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवती ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया। युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देख भीड़ लग गई, जिससे सड़क पर जाम लग गया। हंगामे के दौरान युवती ने सड़क पर जा रहे लोगों से भी विवाद किया। इतना ही नहीं एक कार की तोड़फोड़ करने की कोशिश भी की। घटना से महज 100 मीटर की दूरी पर मौजूद पड़ाव थाना पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वह मौके पर पहुंची। इसके बाद युवती को थाने ले आई। इस हाई वोल्टेज हंगामा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। बताया जा रहा है कि, ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के पास एक युवती ने हाई वोल्टेज हंगामा करते हुए बीच सड़क पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा दिया।

इतना ही नहीं युवती ने सड़क से जा रहे लोगों के साथ विवाद करने की कोशिश भी की। इसी दौरान युवती ने एक कार सवार युवक को रोक लिया और दोनों में झड़प हो गई। जिसके बाद युवती ने अपना स्कूटर कार के सामने रखकर उसकी कार के साथ तोड़फोड़ करने की कोशिश भी की। ऐसा होता देख वहां मौजूद लोगों ने युवती का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वहीं सूचना मिलते ही महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और हंगामा कर रही युवती को थाने ले आई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ जानकारी यह भी मिली है कि यह पूरा विवाद कार और स्कूटर टकराने को लेकर शुरू हुआ था जो कि बाद में हाई वोल्टेज हंगामे में बदल गया। फिलहाल पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाकर युवती को सुपुर्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *