दीवार के अंदर ‘अनारकली’ नहीं, इस चीज को चिनवाया, देखने वालों के उड़ गए होश

दीवार के अंदर 'अनारकली' नहीं, इस चीज को चिनवाया, देखने वालों के उड़ गए होश

घर के दीवार में मिली ऐसी चीजImage Credit source: Meta AI

कई बार हम लोग घरों से आने वाली छोटी-मोटी आवाजों को नजरअंदाज कर देते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें छोटी सी आवाज भी काफी ज्यादा परेशान करती है और वो या तो उसे खत्म करना चाहते हैं या फिर उसकी तह तक पहुंचना चाहते हैं. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों भी सामने आया है. जहां एक महिला अपने से आने वाली आवाजों से काफी ज्यादा परेशान हो गई और उसने तुरंत ही मजदूरों को बुलवाया और दीवर को तोड़ दी. इसके बाद दीवार से ऐसी चीज बाहर निकलकर आई कि महिला के होश ही उड़ गए.

न्यूयॉर्क पोस्ट में आई खबर माने तो लेसी डे (Lacy Day) नाम की एक महिला और उनके पति के साथ एक नए घर में शिफ्ट हुई और इसको लेकर वो दोनो काफी खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि वो पहले ही दिन से अपने घर में परेशान लग रहे थे क्योंकि लेसी को घर की दीवारों से अजीबोगरीब आवाजे सुनाई दे रही थी. अपने इसको मीडिया से बात करते हुए बताया कि पहले तो मुझे लगा कि इस घर के अंदर कोई भूत-प्रेत है जो हमें यहां से भगाना चाहता है.

आखिर क्या था ऐसा दीवार में?

हालांकि एक दिन मैंने परेशान होकर घर मजदूरों को बुलवा लिया और दीवार तोड़ने का फैसला ले लिया. दीवार के एक छोटे हिस्से की ईंटों को जब निकाला गया तो वहां पर कुछ घुसा दिखा. जो पहली नजर में कोई कपड़ा या रूई लग रहा था. हालांकि इसको जब हम लोगों ने ध्यान से देखा तो इस बात की खबर लगी कि दीवार में बिल्ली है. जिसके बाद हमने उसकी जांच की वो सही है कि नहीं और फिर हम लोगों ने उसे आजाद कर दिया. हालांकि इस बिल्ली को देखने के बाद जितनी ज्यादा हैरान मैं थी उतने ही मजदूर भी हैरान लग रहे थे.

इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया और लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ मैं तो ये सोच रहा हूं कि घर की दीवार में ये बिल्ली कैसे फंस गई.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ मुझे ऐसा लगता है कि इस बिल्ली को जानबूझकर इस दीवार में चुनवाया गया है.’ एक अन्य ने इस पर कमेंट कर लिखा, ‘ आखिर कोई जानवरों के साथ इस तरह का अत्याचार कैसे कर सकता है भाई.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *