
जब कभी भी नौरा फतेही का नाम होठों पर आता हैं तो एक खूबसूरत सी तस्वीर आखों के सामने आ जाती हैं, नौरा फतेह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, हाल ही में कई इवेंट्स में ऐसे चमकते हुए लिबास पहने जनमें वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं, आइए एक नजर डालें तस्वीरों पर-
नौरा फतेही वैसे तो हर ड्रेस में खूबसूरत लगती हैं, लेकिन इन झिलमिलाती ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लगती हैँ।
इस ड्रेस में नौरा ऐसी लग रही हैं कि मानों स्वर्ग से उतरी हो, जब सफेद हंसिनी बनकर इन्होंने दिलों को चुरा लिया हो.
नौरा अक्सर अपने हुस्न के आला जलवे फैंस को दिखाती रहती हैँ।
नौरा ने इन सालों में अपने फिगर पर बहुत काम किया हैँ।
नौरा को देखते ही लाखों जवानों की रूह को सुकुन पहुचंता हैं।