
दोस्तो हम अक्सर मलाइका, शिल्पा शेट्टी की फिटनेस और खूबसूरती की बात करते रहते हैं, कि मानों इन्होनें उम्र को रोक दिया हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महीला के बारें में बताने वाले हैं जो 73 साल की हैं, लेकिन देखने पर लगता कि मानों 15 साल की हैं, जी हम बात कर रहे हैं अमेरिकन फैशन डिजाइनर वेरा वैंग जो 75 की उम्र में भी 15 की लगती हैं, आइए एक नजर डालें उनकी तस्वीरों पर-
वेरा वैंग अपने लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर छाई हुई हैँ।
वेरा वैंग की उम्र 73 साल की हैं लेकिन जब आप उन्हें देखेंगे तो लगेगा की वो 25 साल की हैं, उन्होंने उम्र को मुट्ठी में कर लिया है।
वेरा वैंग को हाल ही में BAFTA 2023 के रेड कार्पेट पर स्पॉट किया गया.
वेरा वैंग की तस्वीरों पर खूब कमेंट मिल रहे हैँ।
वेरा वैंग की तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैँ।