
दोस्तो 7 फरवरी 2023 की बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक्ट्रेस कियारा अडवानी से सूर्यगढ़, जैसममेर में एक ग्रांड शादी की हैं, जब से इनकी शादी हुई हैं, लोग इनकी वैडिंग तस्वीरों को देखे के काफी इच्छुक हैं, शीद की कुछ अनसीन फोटोज हाल ही में सिद-कियारा ने शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं, आइए एक नजर डालें इन तस्वीरो पर-
आप इस तस्वीर में देख सकते हैं सिद कियारा भागड़ा करते हुए पोज दे रहे हैँ।
तस्वीरें क्लिक कराते हुए दोनो इतना मस्ती में डूब गए की उन्हें पोज देने की भी फुर्सत नहीं थी।
आप तस्वीरों में देख सकते है कि सिद-कियारा एक दूसरे के साथ कोजी होते ही जा रहे हैँ।
यह तस्वीर जयमाला के बाद की हैं, जिसमें कियारा सिद को प्यार भरी नजरों सें निहार रही हैँ।
अंत में दोनो मनीष मल्होत्रा और पूरी टीम के साथ पोज देते हुए नजर आए.