Automobile

Platina का हुलिया बिगाड़ने आई Hero की ये रापचिक बाइक, लुक जानदार…तो फीचर्स भी शानदार, कीमत भी है किफायती

भारतीय टू व्हीलर मार्केट में जब बेहतरीन से बेहतरीन माइलेज वाली बाइक की बात आती है, तो लोगों को Hero की बाइक्स लोगों की जुबान पर पहले रहती हैं। लुक हो या माइलेज….Hero की बाइक्स ही लोगों की पहली पसंद बनती हैं।

ऐसी ही एक बाइक है Hero Passion Xtec, जो लुक…पावर…माइलेज और फीचर्स तक के मामले में बेहद ही शानदार और कमाल है। साथ ही ये किफायती कीमत में उपलब्ध भी है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

दमदार फीचर्स से है लैस

बता दें कि Hero Passion Xtec में आपको एक से बढ़कर एक दमदार और झन्नाटेदार फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें आपकी सुविधा के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, एलइडी डिस्पले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, अलार्म, टाइमर घड़ी, वन टच सेल्फ स्टार्ट, डिजिटल इंडिकेट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और नेवीगेशन बटन जैसे फीचर्स देखने मौजूद हैं।

पावरफुल इंजन से है लैस

Hero Passion Xtec में आपको 110 सीसी का पेट्रोल कुल्ड लिक्विड इंजन दिया गया है, जो 9.18 पीएस की पावर और 9.79 Nm का पिक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। वहीं माइलेज की बात करें अगर तो Hero Passion Xtec में आपको लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो Hero Passion Xtec को आप भारतीय मार्केट में महज 81 हजार रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके डिस्क वेरिएंट को भी आप महज 85 हजार रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर अपना बना सकते हैं।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply