Platina 110 ABS : Bajaj ने घातक माइलेज वाली बाइक के बदल दिए फीचर्स, फटाफट देखें

Newz Fast, New Delhi, Platina 110 ABS : Bajaj सभी बाइक को मार्केट से पछाड़ने के लिए अब लेकर आई है जबरदस्त फीचर्स में Platina 110 ABS.

इस बाइक में आपको घातक माइलेज के साथ खास फीचर्स मिलने वाले हैं। मार्केट में इस समय काफी फीचर्स इस बाइक के मौजूद है। लेकिन पहली बार Platina 110 को ABS में दिया गया है।

इस बाइक की अगर हम बात करें तो हमें फीचर्स में काफी कंफरटेबल सीट आपको मिलने वाली है। वहीं आपको हैंडल गार्ड के साथ साथ ट्यूबलेस टायर भी मिलने वाले हैं।

वहीं हमें इस बाइक में नई एलईडी लाइट भी मिलने वाली है। वहीं इस गाड़ी में हमें जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

इस बाइक के इंजन की बात करें तो हमें 115.45cc का एक सिलेंडर इंजन मिलने वाला है।

जिसमें आपको 8bhp के साथ 9nm का टार्क प्रोड्यूज करने वाला इंजन मिलने वाला है। जो जबरदस्त माइलेज देने में नंबर वन है। इस बाइक में हमें 11 लीटर तेल की टंकी भी मिलने वाली है। जो एक लीटर तेल में 80 किलोमीटर तक चलने वाली है।

Also Read this- Bajaj Pulsar NS250 Features : Bajaj की इस बाइक ने कॉलेज के छोकरों को लगा लिया पीछे, हर कोई करना चाहता है इसका दीदार

अगर आप भी Platina 110 ABS को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इस बाइक की कीमत 92000 रुपये है।

अगर आप इसको कम कीमत में खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये बाइक 30 हजार की डाउन पेमेंट के साथ हर माह की किस्तों पर मिलने वाला है। जिससे आपकी किस्त 2000 रुपये हर माह रहने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *