PM नरेंद्र मोदी की जीत से नाराज हुए 3 देश, नहीं दी बधाई, अब भारत के खिलाफ कर दी ये घोषणा.

Pm नरेंद्र मोदी की जीत से नाराज हुए 3 देश, नहीं दी बधाई, अब भारत के खिलाफ कर दी ये घोषणा 

भारत के लोगों की खुशी में पडो़सी देश पाकिस्तान भी खुश हो, आजतक ऐसा नहीं हुआ तो इस बार कैसे होता। दरअसल पीएम मोदी की जीत से जहां भारत में लाखों करोड़ों लोग खुश हैं तो वहीं लगता है कि पाकिस्तान को भारत के लोगों की खुशी और पीएम मोदी की जीत रास नहीं आ रही है। दरअसल 4 जून से बाद से लेकर अभी तक पाकिस्तान के पीएम शाहबाज़ शरीफ़ ने पीएम मोदी को जीत की बधाई नहीं दी है। बल्कि मोदी की जीत के बाद वो भारत के दूसरे सबसे बड़े दुश्मन चीन में पहुंच गए हैं। पता नहीं शहबाज वहां पहुंचकर मोदी (PM Modi) और भारत के खिलाफ कौनसी नई रणनीति बना रहे हैं।

2.तुर्की

Pm Modi

तुर्की वही देश है जो कश्मीर के मामले में हमेशा पाकिस्तान के साथ खड़ा नजर आता है। हालांकि 2023 में जब तुर्की में भूकंप आया था तब भारत ही वो देश था जिसने सबसे पहले इस देश की मदद कर दोस्ती को मजबूत करने का प्रयास किया था। लेकिन लगता है पाकिस्तान का साथ देने वाला तुर्की भी मोदी की जीत से खुश नहीं है और वो मोदी द्वारा प्रदान की गई सहायता को भी भूल गया है। यही कारण है कि वहां कि राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने अभी तक पीएम मोदी (PM Modi) की जीत पर एक शब्द भी नहीं बोला है। और ना ही उन्होंने अभी तक पीएम मोदी को कोई बधाई संदेश दिया है।

3.कनाड़ा

Pm Modi

कनाड़ा और भारत के रिश्ते पहले तो अच्छे थे लेकिन जब से दोनों देशों के खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर विवाद हुआ है तबसे ये दोनों ही देश (PM Modi )एक दूसरे को आंख दिखाते हुए नजर आते हैं। वहीं माना जा रहा है कि इस विवाद के बाद  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पीएम मोदी  को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानने लगे हैं और ट्रूडो का खालिस्तानी समर्थकों के लिए प्यार उन्हें भारत से दूर ले गया है। यही कारण है कि जीत की हैट्रिक होने पर भी जस्टिन ट्रूडो ने अभी तक पीएम मोदी को कोई बधाई नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *