पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट, कहा- मैं भगवान नहीं हूं, मुझसे भी गलतियां होती हैं

पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट, कहा- मैं भगवान नहीं हूं, मुझसे भी गलतियां होती हैंपीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट, कहा- मैं भगवान नहीं हूं, मुझसे भी गलतियां होती हैं

नई दिल्ली। PM Modi Nikhil Kamath Podcast प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय उद्यमी, निवेशक और स्टॉक ब्रोकर निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो ‘पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ’ के अगले अतिथि होंगे। निखिल कामथ ने पॉडकास्ट के इस एपिसोड का दो मिनट का ट्रेलर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी किया है।

पीएम से कामथ बोले- मुझे आपके सामने घबारहट हो रही
इस ट्रेलर का शीर्षक है ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ लोग, एपिसोड छह का ट्रेलर”। इस ट्रेलर में पीएम मोदी और निखिल कामथ के बीच एक दिलचस्प बातचीत दिखाई गई है। वीडियो में कामथ कहते हैं, ”मैं यहां आपके सामने बैठा हूं और बात कर रहा हूं, मुझे घबराहट हो रही है। यह मेरे लिए एक कठिन बातचीत है।”

पीएम बोले- पता नहीं दर्शकों को कैसा लगेगा
इस पर पीएम मोदी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, ”यह मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा।” इस ट्रेलर को पीएम मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा, ”मुझे आशा है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में आया!” फिलहाल, इस एपिसोड की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है।

पॉडकास्ट में कामथ इसके उद्देश्य के बारे में बताते हैं। इसमें वो कहते हैं कि राजनीति और उद्यमी के बीच हम संबंध समझने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी से दुनिया में चल रहे युद्ध के बारे में भी बात की और पीएम ने भी इस पर अपनी राय रखी।

इसके बाद कामथ पीएम से कहते हैं कि जब मैं बड़ा हो रहा था, तो मेरे मन में राजनीति को लेकर काफी नाकारात्मकता थी। वो पीएम से कहते हैं कि आप इसे कैसे देखते हैं। पीएम ने इस सवाल का काफी मजेदार जवाब दिया। पीएम ने कहा, अगर आपको अपनी कही बातों पर अब भी विश्वास होता तो आज हम यह बातचीत नहीं कर रहे होते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *