Pongal 2025: साल 2025 में कब है पोंगल? जानें क्यों मनाया जाता है ये त्योहार

Pongal 2025 Date: पोंगल दक्षिण भारत का एक प्रमुख त्योहार है. पोंगल से ही तमिल लोगों का नया साल शुरू होता है. इसलिए पोंगल का त्योहार दक्षिण भारत में बहुत धूम धाम से मनाया जाता है. पोंगल का त्योहार चार दिनों तक चलता है. मकर संक्रांति की तरह तमिलनाडु में यह त्योहार भी सूर्य के उत्तरायण होने पर मनाया जाता है. ये त्योहार भगवान सूर्य को समर्पित है. ये त्योहार नई फसल के आगमन का प्रतीक है. तमिलनाडू के साथ-साथ केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी ये त्योहार मनाया जाता है. आइए जानते हैं इस साल पोंगल कब मनाया जाएगा.

इस साल कब मनाया जाएगा पोंगल का पर्व?

पोंगल की शुरुआत हर साल 14 या 15 जनवरी को होती है. ये चार दिन का त्योहार होता है. इस साल पोंगल का चार दिवसीय त्योहार 14 जनवरी से शुरू होगा. इस चार दिवसीय त्योहार की समाप्ति 17 तारीख को होगी. पोंगल तमिल संस्कृति और कृषि परंपराओं का प्रतीक माना जाता है. पोंगल के आखिरी दिन यानी मट्टू पोंगल पर पशुधन की पूजा की जाती है. ऐसा करके पशुओं के प्रति कृतज्ञता जाहिर की जाती है.

क्यों मनाया जाता है पोंगल का त्योहार?

उत्तर भारत में मकर संक्रांति, पंजाब में लोहड़ी और गुजरात में उत्तरायण के जैसे ही पोंगल मनाया जाता है. पोंगल के त्योहार को कृषि उत्पादकता और सम्पन्नता को समर्पित किया गया है. इस दिन किसान प्रकृति से संबंधित चीजों की पूजा करते हैं. इस दिन पालतू पशुओं की भी पूजा की जाती है. परिवार के सभी सदस्य मिलकर पोंगल का त्योहार मनाते हैं. पोंगल का त्योहार परिवारों को एक साथ लाता है, जिससे उनके बीच प्रेम और सौहार्द बढ़ता है.

ये भी पढ़ें

इस तरह मनाया जाता है पोंगल का पर्व

  • पोंगल पर मुख्य रूप से भगवान सूर्य की उपासना की जाती है.
  • इस त्योहार के पहले दिन लोग स्नान करके नए कपड़े पहनते हैं.
  • पोंगल का प्रसाद नए बर्तन में दूध, चावल, काजू और गुड़ की चीजों से बनाया जाता है. फिर इस प्रसाद का भोग भगवान सूर्य को लगाया जाता है.
  • इस दिन किसानों द्वारा अपने बैलों को नहलाकर उन्हें सजाया जाता है. इस दिन घर में पड़ी पुरानी और खराब चीजों की होली जलाई जाती है. साथ ही घर में नई चीजें लाई जाती हैं.

ये भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2025: साल 2025 में कब-कब रखा जाएगा मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत? यहां देखें पूरी लिस्ट

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *