google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
Dharam

Portable Fridge : भारत का सबसे सस्ता पोर्टेबल फ्रिज जहां मर्जी वहां ले जाएं मिनटों में करता है कूलिंग महज 2 हजार में .


Advertisements

Advertisements

Car Fridge: इस फ्रिज की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत और इसका जोरदार डिजाइन है जिसकी बदौलत यूजर्स इसे कहीं पर भी ले जा सकते हैं और कम से कम स्पेस में फिट कर सकते हैं.

Portable Fridge: जो लोग लगातार ट्रैवल करते हैं उन्हें गर्मियों के मौसम में दिक्कत ना हो इसके लिए मार्केट में कई तरह के पोर्टेबल फ्रिज मौजूद है यहां तक कि कुछ कूलिंग चैंबर्स भी मौजूद हैं जिन्हें आप ट्रैवलिंग के दौरान अपने साथ रख सकते हैं और अपने बेवरेजेस को ठंडा रख सकते हैं. गर्मियों के मौसम में एवरेज कूलिंग बेहद ही जरूरी होती है ऐसे में आप अपनी कार रोककर किसी होटल या रेस्टोरेंट पर रुके और वहां से ठंडा पानी या ठंडे कोल्ड ड्रिंक खरीदें ऐसा करने में आपके काफी पैसे खर्च हो सकते हैं. अगर आपको भी लगातार ट्रैवलिंग करने का शौक है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा पोर्टेबल रेफ्रिजरेटर लेकर आए हैं जो आपको काफी पसंद आएगा और उसके पीछे वजह है इसकी कीमत और इसमें मिलने वाली जोरदार कूलिंग.

कौनसा है यह रेफ्रिजरेटर

Advertisements

Advertisements

रेफ्रिजरेटर का नाम गोल्डी मिनी रेफ्रिजरेटर पोर्टेबल फ्रिज है और ग्राहक इसे अमेजन से खरीद सकते हैं. बात की जाए इसकी कीमत की तो वैसे तो उसकी असल कीमत तकरीबन ₹5000 है लेकिन ग्राहकों को इस समय 60 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे खरीदने के लिए सिर्फ ₹2000 चुकाने पड़ते हैं. मुसीबत इसलिए भी किफायती है क्योंकि इस रेंज में कोई भी पोर्टेबल रेफ्रिजरेटर मार्केट में उपलब्ध नहीं है और अगर उपलब्ध भी है तो उसमें ही तरह सारे फीचर्स नहीं दिए जाते हैं और ना ही इसकी कीमत इतनी कम होती है. यह लाइटवेट रेफ्रिजरेटर है जिसे आप आसानी से अपनी कार में भी रख सकते हैं और इस्तेमाल कर सकता है.

क्या है खासियत

अगर बात की जाए इस पोर्टेबल रेफ्रिजरेटर की तो इस पर आपको काफी सारी खासियत देखने को मिल जाती है. इसमें ग्राहकों को सबसे पहले रेफ्रिजरेटर के अंदर जबरदस्त इंसुलेशन लेयर मिल जाती है, सीलिंग स्ट्रिप मिल जाती है, ओवरलोड प्रोटेक्शन के साथ एक कूलिंग फैन भी मिल जाता है. इसकी वजह से अगर आप रेफ्रिजरेटर को कुछ घंटे चला कर छोड़ भी देते हैं और कुछ घंटे बाद ऑन करते हैं तो इसके अंदर कूलिंग बरकरार रहती है. यह रेफ्रिजरेटर आपकी कार में कनेक्ट हो जाता है और उसी से पावर लेता है. इसकी कीमत सिर्फ ₹2000 होने की वजह से आप भी से आसानी से खरीद सकते हैं.

 

हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें :

 

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply