Property News : इतने साल बाद किरायेदार की हो जाएगी प्रोपर्टी, मकान मालिक कर लें गौर

Newz Fast, New Delhi, Property News :  जिन लोगों के पास ज्यादा प्रोपर्टी होती है वो किराये पर देना शुरू कर देते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि साथ साथ कुछ खर्चा भी निकलता रहेगा और आमदनी भी हो जाएगी।

Also Read this- Minimum Wages News : मजदूरों को अब कम से कम इतनी देनी होगी दिहाड़ी, लागू हुआ नया नियमऐसे स्थिति में हाथ से जाएगी संपत्ति- (Property News)

लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करने से आपकी प्रोपर्टी भी छीन सकती है। नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कितने साल के बाद आपकी प्रोपर्टी पर किरायेदार का हक हो जाएगा।

अक्सर देखा जाता है कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलोर जैसे बड़े शहरों में लोग कुछ कमाई के लिए अपनी दुकान, घर या फिर गोदाम रेंट पर दे देते हैं। वो ये समझते हैं कि रेंट से आने वाली इनकम एक पक्का सोर्स है पैसे कमाने का।

लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिनको रेंट के नियमों की जानकारी नहीं है। जिस कारण से वो घाटा खा जाते हैं। क्योंकि देखा जाता है कि कई लोग अपनी प्रोपर्टी को रेंट पर तो दे देते हैं, लेकिन उसके बाद कोई सुध ही नहीं लेते हैं। उन्हें बस किराये तक का मतलब होता है।

हम आपको बता दें कि कई राज्यों में ये कानून अभी भी हैं कि अगर आप अपने प्रोपर्टी को 12 साल तक एक ही व्यक्ति को देते हैं तो वह उस पर दावा ठोक सकता है।

लेकिन ये होना काफी मुश्किल काम है। फिर भी आपकी प्रोपर्टी संपत्ति विवाद के घेरे में जरूर आ जाएगी।

जानकारी के लिए हम आपको बताते चलें कि ये कानून अंग्रेजों ने बनाया था कि जो 12 सालों तक एक ही प्रोपर्टी (Property News) पर बैठा है वो उसी की हो जाएगी। सरल भाषा में इसे अवैध कब्जा भी हम बोल सकते हैं।

Also Read this- Minimum Wages News : मजदूरों को अब कम से कम इतनी देनी होगी दिहाड़ी, लागू हुआ नया नियम

लेकिन कुछ समय और परिस्थिति में किरायेदार प्रोपर्टी (Property News) पर हक का दावा कर सकते हैं। अगर कोई ऐसा करता है और स्थिति उसके अनुकुल होती है तो मालिक अपनी प्रोपर्टी से हाथ भी धो सकता है। इस लिए संपत्ति को लेकर मालिक किराये पर देने से पहले सचेत रहें।

ऐसे स्थिति में हाथ से जाएगी संपत्ति- (Property News)

अगर मकान मालिक को इस बात की जानकारी है और किरायेदार को अपने घर में जगह दे रखी है तो इसमें वह प्रतिकूल कब्जे के तहत प्रोपर्टी पर दावा कर सकता है।

इस स्थिति में ये भी होना चाहिए कि किरायेदार 12 सालों से उस प्रोपर्टी (Property News) में बैठा है और कब्जे को लेकर मालिक ने कभी हां ना नहीं की है।

जिसमें साबित हो जाता है कि प्रोपर्टी पर कब्जा किरायेदार का ही है और उसे कभी तोड़ा नहीं गया है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसको प्रोपर्टी डीड, टैक्स और बिजली पानी की रसीद भी चाहिए होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *