Automobile

Punch को करारा तमाचा जड़ने आई Renult की ये रापचिक कार, स्टैंडर्ड लुक से साथ बेहतरीन फीचर्स से है लैस, देखें कीमत

फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Renault भारतीय मार्केट में पिछले कुछ दशकों में काफी लोकप्रिय साबित हुई है। इस कंपनी द्वारा ग्राहकों की पसंद के अनुसार लगभग हर सेगमेंट में गाड़ियां पेश की गई है, जो लोगों को काफी पसंद भी आती हैं।

ऐसी ही एक कार है Renault Kiger, जो फिलहाल लोगों के लिए काफी शानदार ऑप्शन बनी हुई है। लुक से लेकर माइलेज और मजबूती तक के मामले में ये कार काफी शानदार विकल्प है और इसकी कीमत भी किफायती है। तो आइए जानते हैं इस धांसू कार के बारे में सारी डिटेल्स –

बेहतरीन फीचर्स से है लैस

Renault Kiger में आपको एक से बढ़कर एक धमाकेदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जो ग्राहकों की सुविधा के लिए ही दिए गए हैं। इसमें आपको एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल (टर्बो वेरिएंट्स में) और पीएम2.5 एयर फिल्टर जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

मिलता है धाकड़ इंजन भी

परफॉर्मेंस की बात आती है तो Renault Kiger में आपको दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं, जो इस प्रकार हैं –

  • इसमें पहले नंबर पर आपको 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल जाता है, जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। 
  • इसके अलावा दूसरे नंबर पर 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल जाता है, जो 100 पीएस की पावर के साथ 160 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

बता दें कि इन दोनों ही इंजन के साथ इस कार में आपको  5 स्पीड ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिल जाते हैं, जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5 स्पीड एएमटी और टर्बाे पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी का विकल्प भी देखने को मिल जाता है।

oplus_0

देती है बेहतरीन माइलेज भी

Renault Kiger के माइलेज की बात करें अगर तो इस कार के पावरफुल इंजन के साथ आपको 18 से 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है, जो ग्राहकों को भी काफी पसंद आता है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो Renault Kiger का बेस वेरिएंट आपको भारतीय मार्केट में महज 6 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर मिल जाता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक पहुंच जाती है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply