नई दिल्ली। भारत के दो बार प्रधानमंत्री रह चुके प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं का तांता लगा हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपने परिवार के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को नमन करने पहुंचे। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुस्कुरा रहे थे राहुल
वायरल हो रहे वीडियो में राहुल गांधी मनमोहन सिंह के परिवार से मिलते हुए नजर आ रहे। इस दौरान वो उनके परिवार के एक सदस्य से हाथ मिलाते हैं और मुस्कुरा देते हैं। राहुल के इस वीडियो को बीजेपी के समर्थक सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। लोग इसे देखने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे। एक यूजर ने लिखा है कि राहुल का दिमाग कद्दू जैसा है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि क्या उन्हें किसी ने बताया नहीं कि ऐसे समय में परिवार से कैसे मिला जाता है।
ऐसे हँसते हुए श्रद्धांजलि कौन देता है ? 🤔 pic.twitter.com/5eT9txQYnh
— Social Tamasha (@SocialTamasha) December 27, 2024
कल होगा अंतिम संस्कार
आपको बता दें कि मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल यानी 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। इसके बाद राजघाट के पास उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं पूर्व पीएम के निधन पर राष्ट्रपति भवन का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है। साथ ही कांग्रेस हेड क्वार्टर पर भी राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है।