
दिल्ली में एक बार फिर तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी महसूस हो रही. बारिश के बाद आसमान साफ होने और तेज धूप की वजह से बीते कई दिनों से गर्मी में बढ़ोतरी हुई है. 15 सितंबर 2025, सोमवार को दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ होने का अनुमान है. हालांकि दोपहर तक कई जगहों पर बादल छाए रहने की संभावना है. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और एमपी समेत कई राज्यों मे हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने अगले पांच दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ईस्टर्न यूपी में 15 से 19 सितंबर तक झमाझम बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने का अनुमान है. तेज धूप होने की वजह से यहां तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
मध्य प्रदेश में भारी का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, एमपी के कई इलाकों में मौसम साफ रहेगा, और तेजी धूप रहने सकती है.
उत्तराखंड में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश हो सकती है. यहां के नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत समेत कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान है. इससे यहां तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. यही हालात जम्मू के कुछ इलाकों में भी देखने को मिल सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
इस राज्य में बारिश का येलो अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के 6 से अधिक जिलों में बारिश होने का अनुमान है. इस जिलों बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं ये भी कहा गया है कि यहां कई स्थानों पर मौसम बदल सकता है. ऐसे में विभाग की ओर से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इस मानसून सीजन के दौरान राज्य में अभी तक कुल 4,465 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है. 20 जून से 12 सितंबर तक 386 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
राजस्थान में हल्की बारिश के आसार
राजस्थान के जिलों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. पिछले दिनों उदयपुर, जयपुर, नागौर, हनुमानगढ़, कोटा, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं में बारिश हुई. सबसे ज्यादा बरसात धौलपुर समेत कई जगहों पर दर्ज की गई.