दिल्ली में फिर शुरू होने जा रहा बारिश का दौर…5 दिन कैसा रहेगा मौसम? उत्तराखंड-जम्मू कश्मीर में येलो अलर्ट, जानें 15 राज्यों का हाल

दिल्ली में फिर शुरू होने जा रहा बारिश का दौर…5 दिन कैसा रहेगा मौसम? उत्तराखंड-जम्मू कश्मीर में येलो अलर्ट, जानें 15 राज्यों का हाल

दिल्ली में बारिश का दौर थम सा गया है. 4 दिन से दिल्ली में बारिश नहीं हुई. दिन में निकल रही तेज धूप से दिल्ली वालों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा है. हालांकि, अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में 14 सितंबर, रविवार के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके बाद अगले 5 दिन दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. वहीं 14 से 18 सितंबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 14 से 16 सितंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है. 18 और 19 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और यनम में बारिश होने की संभावना है. 14 और 16, 19 सितंबर के दौरान तमिलनाडु, कर्नाटक में बारिश होने की संभावना है.

पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम?

पहाडी राज्यों पर बारिश का कहर लगातार जारी है. अब आगे भी मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 14 सितंबर को उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बरकोट, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, जोशीमठ, लैंसडौन, मुक्तेश्वर, मसूरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, टिहरी औऱ उत्तरकाशी में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हिमाचल के भी कई जिलों में दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना

अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में तेज रफ्तार से हवाए चलने की संभावना है. 14 और 16 सितंबर के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होने की संभावना है 14 से 19 सितंबर के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी अगले 5 दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से 17 सितंबर तक कठुआ, गुलमर्ग, श्रीनगर समेत कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. 14 और 15 सितंबर क कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बारिश होने की संभावना है. 14 से 16 सितंबर के दौरान उत्तरी पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.

Leave a Reply