UP News: बांग्लादेश में बांग्लादेशी हिंदुओं पर लगातार अत्याचार की खबरें सामने आ रही हैं. वहां हिंदू संतों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है. भारत में इसको लेकर लगातार लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस समेत कई सियासी दलों ने भी इसपर चिंता जाहिर की है और मोदी सरकार से मामले में दखल देने की मांग की है. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के चीफ रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी बाग्लादेशी हिंदुओं को लेकर बड़ा फैसला किया है.
बता दें कि प्रतापगढ़ की भदरी रियासत के राजा और कुंडा विधायक बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अब खुद बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए सड़क पर उतरने जा रहे हैं. दरअसल राजा भैया ने अपनी पार्टी को आदेश दिया है कि पार्टी कार्यकर्ता और नेता भारी संख्या में जमा होकर राजधानी दिल्ली स्थित बांग्लादेश दूतावास के बाहर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन करें.
बता दें कि राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश दूतावास पर धरना प्रदर्शन करने जा रही है. उत्तर प्रदेश से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के हजारों कार्यकर्ताओं और कई नेताओं ने दिल्ली की तरफ कूच भी कर दिया है. खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजावत ने इस धरना प्रदर्शन की जानकारी दी है. इस प्रदर्शन में चर्चित एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह भी मौजूद रहेंगे.
चुन-चुन कर हिंदुओं को मारा जा रहा- राजा भैया
बता दें कि हाल ही में राजा भैया ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए सोशल मीडिया X पर ट्वीट भी किया था. राजा भैया ने कहा था, बांग्लादेश की कट्टरवादी तानाशाही सरकार ने वहां के हिन्दुओं पर अत्याचार की पराकाष्ठा कर दी है, चुन चुनकर हिन्दुओं को मारा जा रहा है, उनके घरों और दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है. वहां पर हिन्दुओं की आवाज़ स्वामि चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ़्तार कर लिया गया है फिर भी वैश्विक शक्तियाँ चुप हैं क्यूँकि अत्याचार हिन्दुओं पे हो रहा है.
इस दौरान राजा भैया ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री से आग्रह है कि इल मामले का संज्ञान लें. बांग्लादेशी हिन्दुओं के रक्षार्थ पूरे विश्व के हिन्दुओं खड़ा होना होगा.
‘जुड़ोगे तभी बचोगे’ का दिया नारा
इसी के साथ राजा भैया ने अब नया नारा भी दिया है. बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन पद यात्रा में शामिल होकर राजा भैया ने नारा दिया ‘जुड़ोगे तभी बचोगे’. इसी के साथ राजा भैया ने सनातन समाज को मजबूत करने का संकल्प भी लिया.