Rajdoot बाइक का न्यू मॉडल देख रह जाएंगे दंग, फीचर्स से लेकर इंजन तक सब कुछ नया 1

Rajdoot New Model Bike: राजदूत बाइक का नाम तो आपने सुना होगा. बहुत जल्द इस बाइक का नया मॉडल लॉन्च होने वाला है. इस में दिए गए फीचर्स और इंजन कुछ कम नहीं है. चलिए आपको बताते है की आपको इस नए राजदूत बाइक में क्या क्या कुछ मिलने वाला है.

इंजन

शुरुआत पहले इंजन से करते है. आपको पुराने राजदूत में भी कोई ऐसा वैसा इंजन नहीं दिया गया था लेकिन बदलते दौर के हिसाब से इस राजदूत के नए मॉडल बाइक में आप को धाकड़ इंजन मिलने वाला है. आपको इस बाइक में 175 सीसी का Oil Cooled इंजन देखने को मिलता है. यही नहीं आपको इस बाइक में 17 bhp का पावर और 16 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

बात अगर अब इंजन की हो गयी तो माइलेज को कैसे छोड़ा जा सकता है. ये बाइक आपको माइलेज भी जबरदस्त देती है. आपको राजदूत की ये न्यू मॉडल 35 Kmpl पर की शानदार माइलेज देने में सक्षम है. ऐसे में आपको ना तो इंजन से और ना ही फीचर्स को लेकर टेंशन की जरूरत है.

ब्रेक

पुरानी राजदूत बाइक अपनी खासियत के वजह से जानी जाती थी ऐसे में इस राजदूत के नए मॉडल बाइक में भी आपको सब कुछ बढ़ चढ़ के मिलने वाला है. आपको इस बाइक में ट्यूबलेस टायर दिया गया है. आपको इस बाइक के अगले पहिए में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक दिया गया है.

फीचर्स

अब आते है फीचर्स में. आपको इस नए राजदूत बाइक में फीचर भी कोई कम नहीं मिलने वाला है. आपको इस बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी जाएगी. यही नहीं आपको इस बाइक में बाइक की स्पीड, फ्यूल, गियर और रियल टाइम्स को आसानी से देख सकेंगे.

कीमत और लॉन्च डेट

बात अगर कीमत की करें तो राजदूत के इस न्यू मॉडल बाइक की बाइक आपको ₹1,70,000 रुपए से लेकर ₹1,80,000 रुपए के बीच में आसानी से मिल जाएगी. हो सकता है कीमत क्योंकि कंपनी के तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. ऐसे में बात लॉन्च की करें तो ये बाइक इसी साल लॉन्च की जा सकती है. अब इस साल कब लॉन्च होगी इस के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *