RBI ने जारी किया 500 का नया नोट, अब महात्मा गांधी की जगह श्री राम की होगी फोटो, जानें सच्चाई.

New 500 rupee note: सोशल मीडिया पर फैली खबरों के अनुसार इस महीनें देश की जनता को एक बार फिर से नोटबंदी देखने को मिल सकती है। खबर है कि इस महीनें सरकार 500 रुपए के पुराने नोट बंद कर नए नोट जारी कर सकती है। वहीं नोटबंदी की खबर के साथ साथ इन दिनों सोशल मीडिया पर एक 500 रुपए (New 500 rupee note) की नई तस्वीर भी वायरल हो रही। जिसमें दिख रहा है कि नए नोट में गांधी जी की जगह भगवान राम की तस्वीर छपी हुई है। सोशल मीडिया पर किए जा रहे नोटबंदी और भगवान राम वाली तस्वीर वोले नोटों के दावों में कितनी सच्चाई है आईए जानते हैं।

500 रुपए के नोट पर होगी राम की तस्वीरNew 500 Rupee Note

इन दिनों सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सरकार जल्द ही 500 के पुराने नोट बंद कर नए नोट (New 500 rupee note) जारी कर सकती है। और इन नए नोटों में गांधी जी की नहीं बल्कि भगवान राम की तस्वीर होगी। इन दावों के साथ साथ 500 रुपए (New 500 rupee note) के नोट की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें साफ दिख रहा है कि गांधी जी के स्थान पर भगवान राम की तस्वीर लगी हुई है। साथ ही नोट के पीछे लालकिले की जगह अयोध्या में बने राम मंदिर की तस्वीर लगाई गई है। वायरल हो रही इस तस्वीर पर यूजर्स अलग अलग प्रतिक्रिताएं दे रहे हैं कोई भारतीय करेंसी पर राम की तस्वीर से खुश है तो कोई गांधी जी की तस्वीर हटाए जाने को लेकर गुस्सा।

नए नोट पर क्या बोला आरबीआईNew 500 Rupee Note

भारतीय करैंसी को जारी करने वाली संस्था आरबीआई से इस संबंध में पूछा गया तो आरबीआई ने नोटबंदी और 500 के नोटों पर राम की तस्वीर वाली खबरों को फेक बताया। आरबीआई के अनुसार किसी तरह की कोई नोटबंदी नहीं होने वाली है साथ ही 500 के नोट (New 500 rupee note) में गांधी जी की जगह भी किसी को नहीं मिलने वाली है। वहीं वायरल हो रही तस्वीर में ये दावा किया गया था कि राम की तस्वीर वाला नोट नया है। जबकी उस पर जो सीरियल नंबर लिखा हुआ था वो पहले से ही उपयोग में लाया जा चुका था। ऐसे में कहा जा सकता है कि फिलहाल सरकार और आरबीआई द्वारा भगवान राम की तस्वीर वाला कोई नोट जारी नहीं किया गया है और ना ही ऐसी कोई योजना बनाई जा रही है।
पहले भी हो चुके हैं इस तरह के दावेNew 500 Rupee Note

दरअसल ये पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर ये दावा ठोका जा रहा है कि सरकार गांधी जी स्थान पर किसी और का चित्र छाप रही है। इससे पहले ही कई नोट वायरल हो चुके हैं जिन पर भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर छपी हुई दिखी थी और अंतिम में आरबीआई ने इस सभी खबरों को मात्र अफवाह बताकर खारिज कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *