अमिताभ के प्यार में बावली हैं रेखा, जगजाहिर किया अपना प्यार, बोलीं – ‘उनके सामने आते ही अंग-अंग…’

Rekha Is Crazy In Love With Amitabh, Revealed Her Love To The World

Rekha : फिल्मों में रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन के प्यार के चर्चे तो सभी ने सुने हैं। इनकी प्रेम कहानी के किस्से कभी-कभी सामने आ जाते हैं। रेखा का नाम लेते ही अमिताभ बच्चन का नाम अपने आप जुबान पर आ जाता है। इनके लिए यह भी कहा जाता था कि चाहे फिल्म हो या असल जिंदगी, ये दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और ये आइकॉनिक कपल हमेशा के लिए अलग हो गया। रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन ने आखिरी बार फिल्म सिलसिला में साथ काम किया था।

अमिताभ के लिए Rekha का फिर झलका प्यार

Rekha

हालांकि, कुछ साल पहले रेखा (Rekha) ने एक बार फिर कबूल किया कि अमिताभ बच्चन उनकी जिंदगी में कितने मायने रखते हैं। रेखा अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। आज भी जब वो पूरे मेकअप के साथ लोगों के सामने आती हैं तो उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है। रेखा ने इंटरव्यू में कहा था कि वो आज भी अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की बहुत बड़ी फैन हैं। रेखा (Rekha) उन्हें अपना स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी मानती हैं। इसके अलावा रेखा खुद में आए बदलाव का श्रेय भी अमिताभ बच्चन को देती हैं।

बीच शो में अमिताभ के बारे में कह डाली ये बात

Rekha Ji Again Remembers Amitabh Bachchan Ji#REKHA #AMITABHBACHCHAN pic.twitter.com/u7wJ7rPbUD

— Journalist Himanshu Soni (@Vishusoni02) December 8, 2024

हाल ही में कपिल शर्मा के शो में आईं रेखा (Rekha) से एक फैन ने पूछा कि आपने फिल्म सुहाग में डांडिया किया था। आप साउथ इंडियन हैं और साउथ इंडियन होने के नाते आपने बहुत बढ़िया गुजराती डांडिया किया। तो आपने इसे इतने अच्छे से कैसे मैनेज किया। फैन के इस सवाल पर रेखा ने जवाब दिया कि, ‘इस फिल्म में मेरे सामने जो शख्स था, वो ऐसा है कि उसके सामने डांस अपने आप निकल आता है। सिर्फ डांडिया ही नहीं, शरीर का हर अंग उसके सामने नाचने लगता है।’ बता दें इस फिल्म में उनके (Rekha) साथ अमिताभ बच्चन थे। और उनका नाम लिए बिना उन्होंने उनकी तारीफ़ कर दी थी।

रेखा अमिताभ से करती हैं प्यार

Rekha

इसके बाद वहां मौजूद सभी ने जोरदार तालियां बजाकर रेखा (Rekha) के इस जवाब का स्वागत भी किया था। द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शामिल हुईं रेखा ने होस्ट कॉमेडियन कपिल शर्मा से और फैन्स से ख़ूब सारी चर्चा कि थी। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि उन्हें अमिताभ द्वारा कहीं हर लाइन याद है।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में रेखा ने अपनी जिंदगी और करियर पर चर्चा की और ढेर सारी बातें कीं। 2006 में रेखा ने फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें रेखा (Rekha) ने कहा कि सिलसिला के बाद उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *