Relationship Tips : चाहे कुछ भी कर लो, ऐसी महिला कभी नहीं रह सकती खुश

Relationship Tips in hindi : कई लोग ऐसे होते है जो अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है, लेकिन आपको बता दे कि कई महिलाएं ऐसी भी होती है जिनके लिए उनका पार्टनर चाहे कुछ भी कर लें वो कभी भी खुश नही रह सकती, आइए जानते है उनके बारे में विस्तार से।

कई महिलाएं ऐसी होती हैं, जो अक्सर इस बात की शिकायत करती रहती हैं कि वो जिंदगी से खुश नहीं हैं। इनमें से कुछ का जीवन सच में मुश्किलों से भरा गुजर रहा होता है, तो कुछ ने अपने आप ही अपनी खुशियों का गला घोंटा होता है। दरअसल, कुछ महिलाओं के स्वभाव (nature of women) में ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जो न तो उन्हें खुद कभी खुश रहने देती हैं और ना ही उनके आसपास वालों को। यही वजह है कि चाहे कोई अपना जिगर निकालकर भी इन्हें दे दे, तो भी ये औरतें पूरी जिंदगी खुशी का अनुभव ले ही नहीं पाती हैं। ये किस तरह की महिलाएं होती हैं? चलिए आपको भी बताते हैं।

पैसे की लालची

पैसा-पैसा करने वाली महिलाएं सिर्फ दौलत से प्यार (love of wealth) करती हैं। इनके सामने चाहे कोई भी अपना सच्चा प्यार या भावनाएं लेकर चले जाए, लेकिन उन्हें सबका नाप-तौल पैसे के आधार पर ही करना है। ऐसी महिलाओं को दोस्त से लेकर पति तक ऐसे ही चाहिए होते हैं, जो रईस हों ताकि उनका रुतबा बढ़े और सारी इच्छाएं भी पूरी होती जाएं। और अगर इनमें से किसी का कठिन समय शुरू हो जाए, तब ये महिलाएं पाला बदलने में देर नहीं लगातीं।

गुरूर से भरी हुई

घमंड अगर व्यक्तित्व में रचा-बसा हो, तो चाहे सामने खुद भगवान भी आ जाएं, लेकिन वो भी बुरे ही लगेंगे। गुरूर से भरी महिलाएं, सबको अपने आप से कम ही समझती हैं और ये उन्हें मानवीय भावनाओं से दूर ले जाता है। दूसरों को छोटा समझने वाली ऐसी महिलाओं को कभी भी जिंदगी में असली खुशी मिल ही नहीं सकती है।

​एक साथ चार को चलाने वाली

ऐसी महिलाओं की फितरत (nature of women) में ही अफेयर चलाना होता है। ऐसे में अगर इनकी शादी हो भी जाती है, तो भी इनका दिल किसी ने किसी और पर आ ही जाता है। जब ऐसा होता है, तो ये महिलाएं कुछ पल की खुशी के खातिर अपने अच्छे खासे शादीशुदा जीवन को भी दांव पर लगा देती हैं।

दूसरों से जलने वाली

मन में अगर जलन की भावना हो, तो सबकुछ कड़वाहट से भरा ही नजर आता है। जलनखोर महिलाएं कभी किसी को खुश या सफलता की सीढ़ियां (stairs to success) चढ़ते हुए नहीं देख सकती हैं। उनका पूरा जीवन दूसरों को नीचा दिखाने, उनके खिलाफ बातें करने या नीचे गिराने की तरकीबें लगाने में ही जाता है। जब पूरा जीवन यही करते निकल जाए, तो भला खुशी की गुंजाइश ही कहां रह जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *