IndiaTechnology

Renault की 2 नई कारें होगी लॉन्च, इस एसयूवी का है सभी को इंतजार

Renault की 2 नई कारें होगी लॉन्च, इस एसयूवी का है सभी को इंतजार

Renault Triber and Duster: रेनॉल्ट भारत में अपनी नई कारों को लॉन्च करने वाली है। इसमें नई जनरेशन 7 सीटर ड्राइवर और डस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल होने वाला है। रेनॉल्ट ट्राइवर को जहां लोग पसंद कर रहे हैं। वही सभी को डस्टर एसयूवी का काफी ज्यादा इंतजार है।

New Generation Renault Triber

2019 में पहली बार रेनॉल्ट ने अपनी सेवन सीटर कार ड्राइवर को लांच किया था। यह अभी भी देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है जिसे फैमिली के लिए उपयोग किया जाता है। इसकी एक शोरूम कीमत 5.9 लाख रुपए से शुरू होती है।

हाल ही में कंपनी ने इसे अपग्रेड करने का फैसला लिया है इसका नया मॉडल 2024 में ही लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी की ओर से इस पर कोई जानकारी नहीं आई है और कई ऑटो एक्सपर्ट का मानना है कि यह 2025 में भी लॉन्च हो सकती है।

इस नई ड्राइवर को नए प्लेटफार्म पर डिजाइन किया गया है जिस कारण से इसके अंदर की स्पेस बढ़ गई है। इसके अलावा इसके फीचर्स को भी अपग्रेड किया गया है, जिस कारण से यह एक खूबसूरत 7 सीटर कार बन जाती है।

New Renault Duster SUV

नई पीढ़ी की रेनॉल्ट डस्टर (Renault Duster) को दिसंबर 2023 में ही वैश्विक बाजार में पेश किया गया था। तब से लेकर अभी तक इसे लॉन्च करने की बात की जा रही है। हालांकि 2024 में भी नई डस्टर को भारत में लाने का कोई विचार नहीं है।

कंपनी से 2025 की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में खबर यह थी कि डस्टर को बिगस्तर नाम से लाया जाएगा जिसमें बिल्कुल नया डिजाइन और फीचर मिलने वाला है। शानदार बॉडी डिजाइन के साथ आने वाली यह एसयूवी लोगों को आकर्षित करेगी।

इसमें एलईडी टेल लैंप के साथ Y आकर का एलइडी डीआरएल दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें प्लेयर व्हील आर्च भी होंगे। डाइमेंशन की बात करें तो अभी के मुकाबले यह बड़ी हो सकती है।

इसके अलावा इस 7 सीटर कंफीग्रेशन में भी लॉन्च करने की बात की जा रही है। इस हिसाब से यह महिंद्र एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV 700) से मुकाबला करेगी। जैसे रेनॉल्ट डस्टर के फर्स्ट जनरेशन को लोगों ने काफी पसंद किया था कंपनी का मानना है कि इस नई डस्टर को भी लोग बहुत ही पसंद करेंगे।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply