IndiaTechnology

Renault Austral E Tech Hybrid Car जो देगी 1000 Km का माइलेज, जानें कब होगी लॉन्च

Renault Austral E Tech Hybrid Car जो देगी 1000 Km का माइलेज, जानें कब होगी लॉन्च

Renault Austral E Tech Hybrid Car: रेनौ की बहुत ही कम कारें भारतीय बाजार में बिक रही है। इसके अलावा इस कंपनी की कारों की बिक्री विदेश में भी काफी कम ही हो रही है। अपनी घटती सेल को देखते हुए कंपनी कुछ नई कारों को लॉन्च करने वाली है।

इन्हें भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। इसी बीच खबर आई है कि रेनॉल्ट अपनी पहली हाइब्रिड कर ऑस्ट्राल को भारतीय मार्केट में उतरने वाली है। इसके फीचर्स काफी शानदार होंगे।

Renault Austral E Tech Hybrid Car की चौंकाने वाली रेंज

Renault Austral E Tech Hybrid को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। भारत में यह कार डिबेट का विषय बनी हुई है। इसमें 1.3 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक मोटर और बड़े बैट्री पैक भी दिया गया।

अपने इसी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के कारण यह कार फुल चार्ज होने के बाद और पेट्रोल की सहायता से तकरीबन 1000 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। हम सभी को पता है कि भारतीयों को माइलेज कितनी ज्यादा पसंद है। ऐसे में चौंकाने वाली रेंज देने वाली यह कार लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है।

कार होगी हाईटेक फीचर्स से लैस

नई Renault Austral Hybrid में कई नई फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें बहुत ही बड़ा टचस्क्रीन दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें 50 से भी ज्यादा एप्स दिए जाएंगे जिसके सपोर्ट से आपकी ड्राइविंग काफी आरामदायक होने वाली है।

इसमें गूगल इन बिल्ट सिस्टम भी दिया जाएगा। प्रीमियम फीचर्स से लैस यह कार दिखने में यह काफी खूबसूरत लग रही है क्योंकि इसका लुक काफी बेहतरीन है। इसका क्रॉसओवर लुक बहुत ही खूबसूरत होने वाला है। इसमें 19 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे और यह फूल इलेक्ट्रिक मोड में भी चल सकेगी।

कब होगी लॉन्च

फिलहाल इसका की टेस्टिंग चल रही है। लेकिन इसे कब तक लांच किया जाएगा इस पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी अपनी नई रेनॉल्ट डस्टर (Renault Duster) में भी हाइब्रिड पावर ट्रेन का प्रयोग करने वाली है। अब देखना होगा कि पहले डस्टर लॉन्च होती है या ऑस्ट्रल। यह दोनों ही एसयूवी अपने मायने में काफी खास होने वाले हैं।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply