google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Saturday, March 25, 2023
India

Ritika Sajdeh sari look: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के देसी ब्यूटी ने लुटा दिल, देखें Photos


Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh sari look: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएं। इसकी वजह यह है कि उनके साले यानी उनकी पत्नी रितिका सजदेह के भाई की शादी थी। ऐसे में रोहित शर्मा अपनी पत्नी और अपनी बेटी के साथ साले की शादी में शामिल हुए हैं, जहां वह जमकर धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में रोहित शर्मा के साले की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,जिसमें वह अपनी पत्नी और ससुराल वालों के साथ काफी मस्ती धमाल करते दिखाई दे रहे हैं।

whatsapp

Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका की खुबसूरती ने लुटा दिल

बता दे यह तस्वीरें खुद रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। इन तस्वीरों में रितिका इंडियन ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है। रितिका ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी है और उनके साथ में खड़े रोहित शर्मा मेहंदी कलर के कुर्ता पजामा में काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस तस्वीर में उनके साथ रोहित शर्मा के साले यानी रितिका के भाई और उनके माता-पिता भी है। यह तस्वीर बेहद खूबसूरत है। फैंस रितिका का देसी अंदाज देख इस पर भरमार प्यार लुटा रहे हैं।

whatsapp-group

रितिका सजदेह ने जितनी भी तस्वीरें साझा की है, उनमें एक तस्वीर उनके भाई और भाभी की भी है, जिसमें स्टेज पर कपल काफी खूबसूरत अंदाज में हंसता मुस्कुराता नजर आ रहा है। रितिका सजदेह द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में एक तस्वीर उनके भाई भाभी और बेटी की है, जिसमें तीनों के चेहरे की हंसी उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रही है और साथ ही यह पल बेहद खूबसूरत लग रहा है।

बता दे रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह का एक दिन पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है, जिसमें दोनों डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रितिका ने अपने भाई की शादी में स्टेज पर पंजाबी गाने पर रोहित शर्मा के साथ जबरदस्त अंदाज में ठुमके लगाए हैं।

Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh

मालूम हो रोहित शर्मा के साले का नाम कुणाल सजदेह है। वही शादी समारोह में रोहित शर्मा की बेटी समायरा शर्मा भी मामा मामी के साथ मस्ती करती और शादी को फुल ऑन मस्ती अंदाज में इंजॉय करती दिखाई दे रही है।



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply