AutomobileIndia

Royal Enfield की ये बाइक देगी आपको रॉयल लुक के साथ लग्जरी फीचर्स, जानिए कीमत 1

Royal Enfield की ये बाइक देगी आपको रॉयल लुक के साथ लग्जरी फीचर्स, जानिए कीमत 1

Royal Enfield Shotgun 650:  ये बात तो हम सब जानते है की Royal Enfield Shotgun 650 बाइक काफि ज्यादा चर्चा में है. चर्चा में हो भी क्यों न इस में दिए गए फीचर्स और दिया इंजन सब कुछ फर्स्ट क्लास है. इस बाइक में आपको रॉयल लुक भी मिलता है. चलिए आपको बताते है की इस की Royal Enfield Shotgun 650 बाइक के बारे में बताते है.

फीचर्स

शुरुआत करते है इस बाइक में दिए गए फीचर्स के बारे में. सबसे पहले तो ये जान लीजिए की Royal Enfield Shotgun 650 बाइक में दमदार फीचर और शानदार लुक दिया गया है. आपको इस बाइक में LED Headlamp, USB Charging, Adjustable Lever के साथ Gloss aluminum switchgear and comfortable bucket rider seat के साथ सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर और एक फुली डिजिटल ट्रिपर नेविगेशन डायल जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स दिया गया है.

इंजन और माइलेज

फीचर्स के बाद आते है इंजन पर. आपको इस बाइक में ऐसा इंजन मिलने वाला है जो आपको पहली नज़र में पसंद आ जाएगा. इस रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक में 648 CC Parallel Twin Air Oil-Cooled इंजन दिया गया है. बाइक में लगा इंजन 7250 rpm पर 47 पीएस की पावर और 5650 rpm पर 52.3 एनएम का टॉर्क जरनेट करने में सक्षम है. आपको इस बाइक में दिए गए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. अब आते है माइलेज की. बात अगर माइलेज की करें तो ये Royal Enfield Shotgun 650 में आपको 23.72 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है.

कीमत

अब आते है कीमत पर. बात अगर इस Royal Enfield Shotgun 650 के कीमत की बात करें तो ये इस बाइक की On-Road कीमत ₹4,39,481 लाख रखी गयी है. ये कीमत कहीं न कहीं इस बाइक पर फिट बैठती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस में दिए गए फीचर्स और इंजन सब कुछ दमदार है.


himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply