OpenAI के नए AI मॉडल का लॉन्च टला, Sam Altman ने क्या दी वजह?

OpenAI के नए AI मॉडल का लॉन्च टला,  Sam Altman ने क्या दी वजह?

OpenAI के सीईओ सैम आल्टमैन ने घोषणा की है कि कंपनी का पहला ओपन-वेट AI मॉडल का लॉन्च एक बार फिर टल गया है. पहले ये मॉडल अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला था, लेकिन अब इसे सेफ्टी टेस्ट और हाई-रिस्क एरिया के एनालिसिस के लिए टाल दिया गया है.

क्या है ओपन-वेट मॉडल?

ओपन-वेट मॉडल वे AI मॉडल होते हैं जिनके weights पब्लिकली अवेलेबल होते हैं. इसका मतलब है कि डेवलपर्स उन्हें डाउनलोड करके कस्टमाइज और इस्तेमाल कर सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे DeepSeek, Metas Llama और Alibabas Qwen मॉडल्स के साथ होता है.

सैम आल्टमैन ने क्या कहा?

सैम ने X पर एक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने प्लान किया था कि वो अपना ओपन-वेट मॉडल अगले हफ्ते लॉन्च करेंगे. लेकिन अब इसे टाल रहे हैं, क्योंकि उन्हें और सेफ्टी टेस्ट करने हैं और कुछ हाई-रिस्क एरियाज को एनालइज करना है.

सैम ने कहा कि कम्युनिटी इस मॉडल से शानदार चीजें बनाएगी, लेकिन एक बार अगर वेट्स जारी हो जाते हैं तो उन्हें वापस नहीं लिया जा सकता. ये उनके लिए नया एक्सपीरिंयस है. इसे वो बेहतर तरीके से करना चाहते हैं.

कितने समय तक टलेगा लॉन्च?

OpenAI ने अभी कोई टाइम लिमिट का जिक्र नहीं किया है कि नया मॉडल कब आएगा. आल्टमैन ने साफ कहा कि, वो लॉन्च के बारे में कुछ कह नहीं सकते हैं.

हालांकि ये पहली बार नहीं है कि जब OpenAI ने अपने ओपन-वेट मॉडल को टाला है. पिछले महीने यानी जून में भी आल्टमैन ने कहा था कि उनकी रिसर्च टीम कुछ टेस्ट्स कर रही है जिसकी वजह से लॉन्च में समय लग सकता है.

क्यों बना रहा है OpenAI ओपन-वेट मॉडल?

OpenAI पर लंबे समय से दबाव था कि वो भी ओपन-सोर्स कम्युनिटी की तरह काम करे. DeepSeek जैसे ओपन-वेट मॉडल ने डेवलपर्स को कस्टमाइजेशन की आजादी दी है. ये अब एंटरप्राइज यूजर्स की भी पसंद बन गया है.

OpenAI का ओपन-वेट मॉडल डेवलपर्स और टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है. लेकिन कंपनी इसे बिना किसी रिस्क के शुरू करना चाहती है. इसलिए भले ही ये मॉडल देरी से आए, पर सेफ्टी, भरोसे और ट्रांसपेरेंसी के साथ आना ही ज्यादा जरूरी है.

Leave a Reply