google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, March 21, 2023
India

Sambhal: हैंडीक्राफ्ट कारखाने में भीषण अग्निकांड, आधा दर्जन मजदुर आग में झुलसे


संभल(Sambhal) में हैंडीक्राफ्ट कारखाने में भीषण अग्नि कांड हुआ है देर रात्रि लगी।आग से करीब 20 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं कारखाने में काम कर रहे फैक्ट्री मालिक सहित आधा दर्जन मजदूर आग में झुलस गए। भीषण अग्निकांड के चलते आसपास घरों में रहने वाले लोग मकान खाली कर बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है।

ऐसे हुआ हादसा

हैंडीक्राफ्ट कारखाने में भीषण अग्निकांड का पूरा मामला हयातनगर थाना इलाके के मोहल्ला सरायतरीन के नजरखेल का है। जहां समीर की हैंडीक्राफ्ट की फैक्ट्री है। घनी आबादी के बीच फैक्ट्री संचालित हो रही है। सोमवार की देर रात्रि फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। अचानक कारखाने में आग लग गई। यह आग शार्ट सर्किट से बताई जा रही है। कारखाने में केमिकल होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग का तांडव इस कदर देखने को मिला कि पूरे कारखाने में लगी आग की लपटें आसमान को छूने लगी। वहीं लगातार फैल रही आग की वजह से आसपास के मकान खाली कर लोग बाहर निकल कर भागने लगे। कारखाने में काम कर रहे मजदूर जमील अहमद ,वकील, अकबर ,अब्दुल्ला एवं जुनैद के अलावा कारखाना मालिक समीर आग की चपेट में आ गए।

झुलसे लोगों को अस्पताल भेजा

भयंकर आग देख आसपास मोहल्ले के लोग मदद को दौड़े और किसी तरह से कारखाने में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। आग में झुलसे लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी तथा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चूंकि संकरी गली में कारखाना होने की वजह से दमकल विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके बाद दमकल विभाग ने छोटी गाड़ी बुलाई, तब जाकर आग बुझाने का काम किया गया। कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

कारखाने के नजदीक रहने वाले एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग से करीब ₹20 लाख का तैयार माल जलकर नष्ट हो गया उन्होंने बताया कि आग में झुलसे मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बहरहाल कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Sambhal: मुस्लिम धर्मगुरु का बड़ा बयान कहा-‘होलिका दहन स्थलों की ओर ना जाएं मुसलमान’

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply