SBI RD Scheme: यदि आप ऐसी स्कीम खोज रहे हैं जिसमें निवेश करने पर आपके पैसे सुरक्षित भी रहे और दिन में दिन बढ़ते भी रहें। तो आपको एसबीआई रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (SBI Recurring Deposit Scheme) में निवेश करना सही रहेगा।
दरअसल, इस स्कीम को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा चलाया जा रहा है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए एक से एक बढ़कर योजनाएं लाती रहती हैं। वैसे इस बैंक में पॉपुलर योजना काफी हैं, जिनमें से एक फिक्स डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) और दूसरी रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम हैं। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 7 प्रतिशत तक ब्याज मिलता हैं।
एसबीआई आरडी स्कीम (SBI RD Scheme) में निवेशक अपने हिसाब से 1 साल, 2 साल, 3 साल, 4 साल या फिर 5 साल तक निवेश कर सकता हैं। किंतु आपको यहां पर अवधि के अनुसार ब्याज प्रदान किया जाता हैं। अगर आपको एसबीआई बैंक की स्कीम में निवेश करना हैं, तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
अवधि के आधार पर मिलेगा ब्याज
एसबीआई रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (SBI Recurring Deposit Scheme) में आप कम से कम 1 साल के लिए निवेश कर सकते हैं और अधिकतम 10 सालों तक पैसे जमा रख सकते हैं। यदि निवेशक 1 वर्ष के लिए पैसे जमा करता हैं, तो उनको 6.80 प्रतिशत ब्याज दिया जाता हैं।
इसके अलावा 2 साल तक पैसे जमा (Money Deposit) करने पर 7 प्रतिशत ब्याज प्रदान किया जाता हैं। अगर कोई व्यक्ति 3 साल के लिए पैसे जमा करना चाहता हैं, तो उन्हें 6.75 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज (Intrest) दिया जाता हैं।
अगर कोई व्यक्ति एसबीआई की स्कीम (SBI Bank Scheme) में 4 साल के लिए पैसे जमा करती हैं, तो उन्हें 6.75 प्रतिशत के हिसाब ब्याज प्रदान किया जाता हैं। इसके अलावा 5 सालों तक निवेश करने पर 6.50 प्रतिशत तक ब्याज (Intrest) दिया जाता हैं।
क्या हैं एसबीआई आरडी स्कीम
आप एसबीआई आरडी स्कीम 2024 (SBI RD Scheme 2024) में सिर्फ 100 रुपए से निवेश (Invest) करना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आप न्यूनतम 1 साल और अधिकतम 10 साल के बीच पैसे जमा कर सकते हैं।
अगर आप मासिक भुगतान करने के लिए देरी करते हैं, तो आपको जुर्माना लागू हो सकता हैं। इसके अलावा खाताधारक एसबीआई आरडी का अकाउंट (SBI RD Account) दूसरी शाखा में ट्रांसफर कर सकता हैं।
एसबीआई बैंक में ऐसे खोलें अकाउंट
अगर आप इस स्कीम में निवेश करने की चाहत रखते हैं, तो आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) की नजदीकी शाखा (Branch) में जाना है और वहां से आरडी स्कीम अकाउंट का फॉर्म (RD Scheme Account Form) प्राप्त करना हैं।
इसके बाद आपसे पूछी गई सभी जानकारी डिटेल्स (Details) के साथ भरनी है और आवश्यक दस्तावेजों Important Documents) को फाॅर्म के साथ अटैच कर देने हैं। अब आपको पेमेंट (Payment) का भुगतान करना हैं और फॉर्म जमा कर देना हैं।
6 हजार जमा करने पर मिलेंगे 1 लाख 54 हजार 920 रुपए
अगर कोई निवेशक स्टेट बैंक आफ इंडिया आरडी स्कीम (State Bank of India RD Scheme) में निवेश करना चाहता हैं, तो उन्हें एसबीआई आरडी कैलकुलेटर (SBI RD Calculator) के माध्यम से हिसाब बताया गया हैं।
अगर आप 2 सालों तक हर महीने 6 हजार रुपए निवेश करते हैं, तो आपको इन 2 सालों में 1 लाख 44 हजार रुपए निवेश करने होंगे। इसके बाद आपको मैच्योरिटी पर पूरी रकम 1 लाख 54 हजार 920 रुपए मिलेगी।