जाफरीन अंजुम कुशीनगर की रहने वाली हैImage Credit source: X/@iamAshwiniyadav
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की रहने वाली एक लड़की के वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ में खूब तहलका मचाया हुआ है. 17 साल की जाफरीन अंजुम ने लता मंगेशकर जैसी महान गायिका के ‘लग जा गले’ गाने को इतनी मासूमियत और गहराई से गाया कि लड़की की आवाज सीधे लोगों के दिल को छू गई है. आलम ये है कि नेटिजन्स इस गाने को बार-बार सुन रहे हैं.
इस वीडियो ने बता दिया है कि भारत में हुनर सचमुच हर कोने में छिपा हुआ है. अंजुम की आवाज ने न केवल लाखों दिलों को छुआ, बल्कि यह भी साबित कर दिया की सच्ची कला को किसी मंच की जरूरत नहीं होती, वो कहीं भी चमक सकती है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि स्कूल ड्रेस में अंजुम सड़क किनारे खड़ी है. इसी दौरान एक शख्स आकर उससे पूछता है, स्कूल जा रही हो क्या. फिर कहता है, जाते-जाते लता जी का कोई गाना सुना दो. इसके बाद वो इतनी खूबसूरती से ‘लग जा गले’ गाना गाती है कि पूछिए ही मत. यकीन मानिए, सुनकर आप भी उसके जबरा फैन बनने वाले हैं. यह गाना 1964 में रिलीज हुई फिल्म ‘वो कौन थी’ का है, जिसे राजा मेहंदी अली खान ने लिखा था. ये भी देखें: अनोखी है चीन की ये महिला, पहले बनी मां, फिर बच्चा पैदा कर बन गई बाप
यहां देखें वीडियो, जब स्कूली बच्ची ने लता दीदी का गाना गाकर जीता लाखों दिल
What a voice…!!🎙️
ये सुरीली गुड़िया 17 वर्षीय जाफ़रीन अंजुम है। लता जी का ये गाना इन्होंने इतने प्यार से गाया है कि मैं तो बस सुनता ही रह गया। कुशीनगर की रहने वाली है ये बच्ची।
अब शेयर करके आगे बढ़ाना आपका काम है। शायद ये बच्ची भी फेमस हो जाये और हम सबका प्रयास सफ़ल हो जाये। pic.twitter.com/jjvdr7tzGl
— Ashwini Yadav (@iamAshwiniyadav) January 7, 2025
@iamAshwiniyadav एक्स हैंडल से कवि और शायर अश्विनी यादव ने अंजुम का वीडियो शेयर कर लिखा, क्या खूबसूरत आवाज है. कितनी सुरीली है ये गुड़िया. उनके मुताबिक, अंजुम यूपी के कुशीनगर की रहने वाली हैं.
अंजुम को सोशल मीडिया पर जिस तरह का प्यार और सपोर्ट मिल रहा है, वह दिखाता है कि आज के दौर में टैलेंट को पहचान दिलाने में इंटरनेट की भूमिका कितनी अहम हो गई है. उम्मीद है कि अगर इस बच्ची को अपना हुनर निखारने का मौका मिले, तो एक दिन बड़े मंच पर अपनी जादुई आवाज से पूरे देश को मंत्रमुग्ध कर देगी.