महाराष्ट्र के परभणी जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां पैदल जा रही युवती के साथ बाइक सवार युवक ने छेड़छाड़ की. बताया जा रहा है कि जब पीड़िता अपने स्कूल से घर लौट रही थी.
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार युवक ने युवती का पीछा किया और बीच राह बैड टच करने की कोशिश की. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है.
दरअसल, ये घटना शुक्रवार दोपहर 6 दिसंबर की बताई जा रही है. जब पीड़ित छात्रा महात्मा फुले कॉलेज से सिविल हस्पिटल
की तरफ जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक नौजवान ने पीछे से आकर इस लड़की को छेड़छाड़ की और दोबारा इसी रास्ते से वापस हो गया. इस दौरान आरोपी युवक ने चलती बाइक पर बैड टच करने की कोशिश की. इस दौरान पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर किया अरेस्ट
इस मामले में पुलिस ने गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की है. जहां आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जहां आरोपी को धर्मापुरी गांव से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है.