दीदी की ड्राइविंग स्किल देख RTO वाले भी माथा पकड़ लेंगे, आप भी देखें वायरल Video

कभी-कभी लोगों को सड़क पर कुछ ऐसा दिख जाता है जिसे देखने के बाद उनका अच्छा खासा मनोरंजन हो जाता है और हंसी भी आती है। उसी को लोग रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर देते हैं और फिर उस एक वीडियो को देखकर इंटरनेट की जनता भी मौज काटती है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर ऐसे कई सारे वीडियो आपकी फीड पर आए होंगे और अभी भी आते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए फिर देरी किए बिना आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

कई बार होता है कि लोग अपनी बाइक या फिर स्कूटी पर बाहर जाते हैं और किसी दुकान के सामने लगाकर सामान लेने चले जाते हैं। वापस आने पर वो वाहन कुछ दूसरे वाहनों से घिर जाता है मगर जिन्हें बाइक, कार, स्कूटी चलाने आता है वो बहुत आराम से निकाल लेते हैं मगर कुछ लोगों से यह भी नहीं हो पाता है। वायरल वीडियो में यही दिखा। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की अपनी स्कूटी पीछे करके निकाल रही है मगर उसे ये हो नहीं पा रहा है। वीडियो शुरु होकर खत्म हो गया, दूसरा बंदा उसके बाद आया और उसने अपनी स्कूटी निकाल ली मगर दीदी से अपनी स्कूटी नहीं निकाली गई।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर rahul_rs_funzone_up70 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक वीडियो को 21 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी मजे लिए हैं। एक यूजर ने लिखा- और दीदी आज भी वो स्कूटी निकाल ही रही है। दूसरे यूजर ने लिखा- अब तक तो मैं स्कूटी को एक टायर पर ही नचा देता। तीसरे यूजर ने लिखा- रोना आ गया इस हैवी ड्राइवर को देखकर। चौथे यूजर ने लिखा- गलती सरकार की है, रोड ही गलत जगह पर बना है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

-

Leave a Reply