Seltos की जिंदगी में भूचाल मचाने आ रही है Nissan की ये प्रीमियम SUV, लॉन्च के साथ ही बड़ी कंपनियों के देगी हार्ट अटैक

Nissan कंपनी की गाड़ियों को भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। इस कंपनी ने लगभग हर सेगमेंट में कई बेहतरीन गाड़ियां मार्केट में पेश की है, जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं। ऐसी ही एक और धमाकेदार SUV को कंपनी जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारियों में लग गई है, जिसका नाम है Nissan Qashqai।

लुक हो या सुविधाएं या फिर परफॉर्मेंस…ये कार हर मामले में लोगों की उम्मीदों पर खड़ी उतरने वाली है और लॉन्च के साथ ही ये कई बड़ी कंपनियों का सिरदर्द भी बनेगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

Seltos की जिंदगी में भूचाल मचाने आ रही है Nissan की ये प्रीमियम SUV, लॉन्च के साथ ही बड़ी कंपनियों के देगी हार्ट अटैक

फीचर्स मिलेंगे बेहद एडवांस

फिलहाल Nissan Qashqai को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि ये धांसू SUV काफी दमदार और पावरफुल फीचर्स से लैस होकर आएगी। इसमें आपको इंटेलिजेंट ऑल व्हील ड्राइव, मानक सेफ़्टी शील्ड 360, पार्किंग स्पॉट लोकेशन मेमोरी, बिल्ट-इन सीट हीटर, डीएबी रेडियो, पार्किंग सेंसर और मैनुअल एयर कंडीशनिंग जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

इंजन भी होगा पावरफुल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Nissan Qashqai में 2 पावरट्रेन का विकल्प देखने को मिल जाता है, जिसमें एक 1.3L टर्बो पेट्रोल और एक 1.5L हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है।

  • इसके पहले ऑप्शन में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 2 ट्यूनिंग में आता है। पहला 1600rpm और 4000rpm के बीच 140PS की पावर और 240Nm का टॉर्क देता है और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। तो वहीं इसका हाई परफॉरमेंस ट्यूनिंग 1800rpm और 3750rpm के बीच 158PS की पावर और 270Nm का टॉर्क पैदा करता है और इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है।
  • वहीं इसके दूसरे इंजन ऑप्शन में 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो 4500 आरपीएम से 7500 आरपीएम के बीच 190 पीएस की पावर और 330 एनएम का टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको ट्रांसमिशन के लिए CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल जाता है।

कितनी हो सकती है कीमत?

फिलहाल Nissan Qashqai की कीमत को लेकर कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस कार को लगभग 30 लाख रुपए तक की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *