भीषण हादसाः अलकनंदा में समाई यात्रियों से भरी मिनी बस, मचा हाहाकार-जानिए हर अपडेट

Horrible accident: Mini bus full of passengers submerged in Alaknanda, chaos ensued - know every update

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग के घोलतीर इलाके में एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई. जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 8 बजे की है. घटना के वक्त बस में 18 लोग सवार थे. बता दें कि बस स्टेट बैंक मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर हाईवे से सीधे खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में चली गई थी. यह बस बद्रीनाथ जा रही थी.

खाई में कैसे गिरी बस? कितने लोग बचाए गए… हर अपडेट

सुबह 8 बजे रुद्रप्रयाग में स्टेट बैंक मोड़ के बास दुर्घटनाग्रस्त हो कर खाई में गिरी थी बस
बस में ड्राइवर समेत 20 लोग थे सवार
20 में से 8 लोगों को बचाया गया
घटना में दो लोगों की मौत की खबर
अभी भी 10 लोग हैं लापता
रेस्क्यू ऑपरेशन है जारी
जानकारी के मुताबिक बस में गुजरात और राजस्थान के लोग थे सवार

बद्रीनाथ जा रही थी बस
इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस, अग्निशमन इकाई, एस.डी.आर.एफ. सहित तमाम रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची तथा स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी रेस्क्यू कार्य में सहयोग दिया. रेस्कूय ऑपरेशन के दौरान लगभग 8 लोगों को बचाया गया और उन्हें पास में स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.

एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से अभी तक 18 में से 7 लोंगो का रेस्क्यू कर लिया गया गया है जबकि अभी भी 11 लोग लापता है. जिनकी तलाश के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.

वाहन संख्या UK 08 PA 7444 बस 31 सीटर बस है, जिसमें वाहन चालक सहित कुल 20 व्यक्ति सवार थे. इस वाहन में उदयपुर राजस्थान और गुजरात का सोनी परिवार चारधाम यात्रा पर आया हुआ था.

बारिश के कारण तेज था अलकनंदा नदी का बहाव
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से केदरानाथ और रुद्रप्रयाग के अलग-अलग इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण अलकनंदा नंदी में भी पानी का बहाव तेज है.

ऐसे में कहा जा रहा है कि बस के इसमें गिरने से कई यात्री इसके तेज बहाव में बह गए हैं. प्रशासन फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है. अभी तक इस हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है.

Leave a Reply