करोड़ों के कर्ज में डूबे शाहरूख खान! कमाई के लिए अपना घर दिया किराए पर

Shahrukh Khan Is In Debt Of Crores! He Gave His House On Rent To Earn Money

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान की अच्छी खासी फैन फालोइंग है। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस मन्नत के बाहर भीड़ लगाए रहते है। किंग खान बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते है। वे मुंबई में आलीशान घर में बड़े शान और शौकत से रहते है। इन सब के बीच खबर आ रही है कि किंग खान ने अपना एक घर किराये पर दे दिया है। इतना ही नहीं आप भी इस आलीशान घर के मेहमान बन सकते है। तो आइए जानते है शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के इस घर के बारे में विस्तार से….

Shahrukh Khan की पत्नी ने खुद डिजाइन किया ये घर

Shahrukh Khan

देश  दुनिया में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के पास कई घर है। उन्ही में से एक है उनका दिल्ली का घर जिसमें वह रहते तो नहीं है। लेकिन ये घर उनके दिल के बेहद करीब है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके इस घर को उनकी पत्नी और डिजाइनर गौरी खान ने अपने हाथों से सजा कर तैयार किया है। आपको बता दें, एक्टर के इस घर के कोने कोने में लग्जरी की झलक देखने को मिलती है।

आप भी बन सकते है मेहमान

Shahrukh Khan

एक्टर के इस लग्जरी घर का आप भी मजा उठा सकते है। जी हाँ, बिल्कुल सही सुना आपने किंग खान के  इस घर में आप अपनी छुट्टियाँ बिता सकते हैं, इतना ही नहीं आप इस खूबसूरत आलीशान घर को हाउस पार्टी के लिए भी बुक कर सकते हैं। अगर आप बॉलीवुड के बादशाह यानि  शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बड़े फैन है तो आप उनकी प्रजेंस फील करने के लिए भी इस घर में जा सकते हैं क्योंकि इस घर के हर एक कमरे को एक्टर के हिसाब से ही तैयार किया गया है। आपको बता दें, पूरे घर में सुपरस्टार और उनकी फैमिली की फोटो लगी हुई है। जो आपके स्टे को और मजेदार बनाएंगी।

एक्टर ने खुद शेयर की थी जानकारी

Shahrukh Khan

कई बॉलीवुड सितारों के घरों को अपने हाथों से सजाने वाली डिजाइनर गौरी खान ने अपने दिल्ली वाले घर को भी अपना एक्सक्लूसिव टच दिया है। आपको बता दें, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के इस दिल्ली वाले घर को रि-डिजाइन किया गया है। जिसकी जानकारी  एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई तस्वीरों के साथ शेयर की थी और बताया था कि  इस घर को आप अपना हॉलीडे होम बना सकते हैं। एक्टर इस घर को होटल के तौर पर यूज करते हैं। इस घर को बुकिंग साइट्स पर जाकर बुक किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *