वो मेरी पत्नी नहीं हैं…इसका लवर कोई और है, महिला बोली सबूत ले लीजिए, पुलिस का भी घूम गया माथा

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के समाहरणालय परिसर में उस समय अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक पति-पत्नी बीच सड़क पर ही लड़ने लगे. दोनों के बीच काफी देर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. सड़क से गुजर रहे लोगों ने दोनों के ड्रामे का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब पति पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा था तो वहां पुलिस भी पहुंच गई. दोनों का झगड़ा देखकर पुलिस ने भी अपना सिर पकड़ लिया और उसके बाद दोनों को समझा कर थाने ले गई.

इस बीच महिला ने उस पति को तमाचे भी जड़ दिए, लेकिन पत्नी लगातार अपने पति से झगड़ा करती रही. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब दोनों का यह हाई वोल्टेज ड्रामा देखा तो लोगों की भीड़ जमा हो गई. पहले तो लोगों को माजरा समझ नहीं आया, लेकिन जब उन्हें पता लगा कि आपस में झगड़ रहे महिला पुरुष पति-पत्नी है तो लोगों ने हस्तक्षेप करना मुनासिब नहीं समझा. हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पति-पत्नी के इस हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो बना लिया.

पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के समाहरणालय परिसर का है. वहीं, पति किशोर कुमार का कहना था कि महिला उसकी पत्नी नहीं है. उसका लवर कोई और है. वह बेवजह उसके गले पड़ रही है, लेकिन महिला का कहना था कि वे उसका पति है. वह समाज के सामने प्रूफ देने के लिए भी तैयार है.

वही महिला कांटी क्षेत्र दामोदरपुर की रहने वाली हैं. युवक किशोर कुमार ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक का रहने वाला है. पुलिस ने फिलहाल दोनों की पहचान बताने से इंकार कर दिया है. नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि महिला और पुरुष के दावों की सच्चाई की पुष्टि की जा रही है. फिलहाल दोनों को थाने बुलाकर बयान दर्ज किए गए हैं और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *