
सितंबर का महीना लगभग आधा हो गया है. भारत में घूमने के लिहाज से सितंबर एक अच्छा महीना माना जाता है. इस महीने में मौसम सुहावना होता है. इस दौरान मौसम ठंडा, हरा-भरा और खुशनुमा होता है. इसी बीच ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल थ्रिलोफीलिया ने सितंबर महीने में भारत में घूमने के लिए देश के बेस्ट 30 शहरों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा उत्तराखंड के शहरों के नाम शामिल हैं.
लिस्ट में पहले नंबर पर लद्दाख का नाम आया है. वहीं झीलों और महलों की नगरी, एक बार फिर देशभर के पर्यटकों की पसंद बनी है. राजस्थान के उदयपुर को इस लिस्ट में 5वां स्थान मिला. वहीं राजस्थान के ही जयपुर का नाम इस लिस्ट में 20वें नंबर है. लद्दाख के बाद हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली घूमने के लिहाज से देशभर में सेकंड बेस्ट नंबर पर आई है.
तीसरे नंबर है कश्मीर का नाम
इस लिस्ट में उदयपुर को सितंबर में घूमने के लिए देश का 5वां बेस्ट टूरिस्ट प्लेस माना गया है. उदयपुर में हर महीने लगभग डेढ़ लाख पर्यटक आते हैं. खासकर दिवाली और न्यू ईयर पर यहां सबसे ज्यादा भीड़ लगी रहती है. वहीं ‘जमीन पर जन्नत‘ यानी कश्मीर का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर है. इसके बाद सितंबर में घूमने के लिए गोवा देश का चौथा बेस्ट टूरिस्ट प्लेस बना है.
टॉप 10 शहरों के नाम
हिल स्टेशन सबसे अच्छी जगह
पोर्टल ने लिखा, ‘सितंबर के दौरान मौसम सुहावना होता है, न ज़्यादा गर्मी और न ही ज़्यादा ठंड, जो देश के कई हिस्सों में छुट्टियों प्लान करने के लिए सबसे अच्छा है. क्योंकि मानसून अभी-अभी खत्म हुआ है. ऐसे में हर जगह ताज़ी हरियाली और रंग-बिरंगे फूलों की भरमार है. इसलिए भारत में सितंबर में घूमने के लिए हिल स्टेशन सबसे अच्छी जगहों में से एक हैं. कश्मीर, मुन्नार, कूर्ग, गंगटोक, ऊटी और नैनीताल हर साल अक्सर देखे जाने वाले हिल स्टेशन हैं.
किस राज्य के कितने शहर शामिल?
उत्तराखंड के पांच शहरों में मसूरी, ऋषिकेश, नैनीताल, औली, देहरादून, हरिद्वार के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. राजस्थान के पांच शहरों में उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, माउंट आबू को इस लिस्ट में जगह मिली. वहीं हिमाचल प्रदेश के 4 शहर इस लिस्ट में शामिल हैं. इनमें शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी है. वहीं मध्य प्रदेश के भी खजुराहो, भोपाल, इंदौर तीन शहर भारत में घूमने के लिए बेस्ट टूरिस्ट प्लेस की लिस्ट में शामिल हैं.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के तीन शहर- वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, केरल के 2 शहर- मुन्नार, वायनाड, कर्नाटक के 2 शहर- मैसूर, कूर्ग, पश्चिम बंगाल के 2 शहर- दार्जिलिंग, कोलकाता के नाम शामिल हैं. वहीं लद्दाख, गोवा और तमिलनाडु के ऊटी का एक-एक शहर इस लिस्ट में है.