Shivji ke Upay: जब चारों तरफ से घिर जाए समस्या और न दिखे समाधान, फिर करें भोलेनाथ का ये उपाय

महादेव को भोलेनाथ के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि भोलेनाथ इतने भोले हैं कि वे अपने हर भक्त को वरदान दे देते हैं, चाहे वो इंसान हो या राक्षस। भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने वाले भक्तों को वे स्वयं मनचाहा वर देते हैं। महादेव सभी के कष्ट हरते हैं।

Shivji ke Upay: जब चारों तरफ से घिर जाए समस्या और न दिखे समाधान, फिर करें भोलेनाथ का ये उपाय

भक्त रुद्राभिषेक से लेकर निर्जला व्रत तक, अपनी मान्यताओं के अनुसार भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए धैर्यपूर्वक और भक्ति के साथ उनकी पूजा करते हैं। इस वजह से उन्हें इसका फल भी मिलता है, यही कारण है कि लोग उन्हें खूब पूजते हैं।

कहते हैं जब इंसान को मुश्किल में और कोई राह नजर ना आये, तो महादेव की आराधना करनी चाहिये। वहीं, महादेव से जुड़े कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें अगर किया जाये, तो महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और संकट टल जाता है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताने वाले हैं।

  • यदि आप अपने जीवन में आर्थिक सफलता चाहते हैं तो शिवलिंग को चांदी के पात्र के जल से स्नान कराएं। स्नान करते समय ॐ नमः शिवाय या ॐ पार्वतीपतये नमः का 108 बार जाप करें।
  • अपने घर में धन और समृद्धि बढ़ाने के लिए महा शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाएं। इसके साथ ही आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए शिवलिंग को शहद और घी से स्नान भी करा सकते हैं।
  • रुका हुआ धन प्राप्त करने के लिए महाशिवरात्रि के दिन बैल को हरा चारा खिलाएं।
  • महादेव को बेलपत्र काफी प्रिय हैं। जहां भी बेल का वृक्ष होता है, वहां महादेव का वास माना जाता है। अगर आप भी अपने घर में सुख-शांति चाहते हैं, तो घर के आंगन में या घर के बाहर बेलपत्र का वृक्ष लगायें।
  • बेल के वृक्ष के नीचे शिवलिंग की स्थापना करने से भी काफी समृद्धि आती है।

अगर आपके घर में भी कोई समस्या आ गई है और उसे हल करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ भी उसका समाधान नहीं निकल पा रहा है तो उपर दिए गए उपायों के बारे ध्यानपूर्वक पढ़िए। इसके अलावा उसे अच्छी तरह फॉलो कीजिए, फिर धीरे-धीर आपकी सभी समस्या दूर होती चली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *