Ather की धज्जियां उड़ा देगी Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्टाइलिश लुक के साथ 212KM की रेंज!

Simple Energy One Price: आज के टाइम में ज्यादातर लोग पेट्रोल स्कूटर से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाना ज्यादा पसंद करते है, क्या आप कोई पावरफुल साथ ही स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के बारे में सोच रहे है। यदि हां तो आप Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने का प्लान कर सकते है। 

Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें Simple Energy के तरफ से सिर्फ स्पोर्टी स्टाइलिश लुक ही नहीं बल्कि काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Simple Energy ने हाल ही में ही लॉन्च किया है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें 212KM का रेंज भी देखने को मिल जाता है। तो चलिए Simple Energy One Battery, Features के बारे में जानते है। 

Simple Energy One Price 

Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें 212KM रेंज के साथ स्टाइलिश लुक साथ ही कई कलर ऑप्शंस भी देखने को मिल जाता है। Simple Energy One Price की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम ₹1.67 लाख है। आपका बजट यदि ₹1.80 लाख है, तो इसे खरीदने के बारे में सोच सकते है। क्यूंकि Performance के मामले में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA को टक्कर देता है। 

Simple Energy One Battery 

Simple One Battery

Simple Energy One के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें काफी स्टाइलिश साथ ही स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कई सारे कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। सिर्फ स्टाइलिश स्पोर्टी लुक ही नहीं बल्कि काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। Simple Energy One Battery की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5.0kWh का बैटरी दिया गया है। जो कि 72nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसी के साथ हमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 212KM की दमदार रेंज भी देखने को मिल जाता है। 

Simple Energy One Features 

Simple One Features 

Simple Energy One के इस पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें सिर्फ स्टाइलिश स्पोर्टी लुक और पावरफुल Battery ही नहीं बल्कि काफी सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। Simple Energy One Features की यदि बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक पर हमें Simple Energy के तरफ से स्टाइलिश LED हैडलाइट, LED टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कई सारे राइडिंग मोड, डिस्क ब्रेक आदि जैसे फीचर्स देखने को मिलता है। 

Read More:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *