एमपी के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के चार साल तक भी एक दंपति के बीच संबंध नहीं बने. पत्नी पूछती तो पति कहता कि उसका इलाज चल रहा है. इस बीच जब पत्नी को पति की सच्चाई पता चली तो मानो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. ऐसा क्या पता चला था महिला को चलिए जानते हैं यह केस विस्तार से…
हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसकी शादी हो और बाद में वह अपना परिवार बढ़ाए. लेकिन हर किसी की किस्मत में यह सब नहीं होता. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने घर वालों की पसंद से शादी की. लेकिन पति ने चार साल तक उससे संबंध नहीं बनाए. पहले तो पति बहाना बनाता रहा कि उसका इलाज चल रहा है. लेकिन बाद में महिला ने इसका विरोध शुरू कर दिया. कहीं बहू कुछ बवाल न खड़ा कर दे इसलिए ससुराल वाले उस पर नजर रखने लगे. यहां तक कि रात को ननद अपने भैया और भाभी के कमरे में ही सोने लगी.
ऐसा इसलिए ताकि हर पल बहू पर पैनी नजर रखी जा सके. फिर एक दिन बहू जब कुछ सामान खरीदने के लिए मार्केट गई तो वहां उसने पति को इस हाल में देखा कि उसके होश फाख्ता हो गए. पति महिला के कपड़े पहने किन्नरों की टोली के साथ घूम रहा था. यह देख महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने मार्केट में खूब हंगामा किया. तब पति ने उसे कहा कि वह एक इवेंट कंपनी में काम करता है. इसलिए इस ड्रेस में घूम रहा है.
महिला ने पति की एक न सुनी. वह रोते-बिलखते ससुराल पहुंची. ससुराल वालों को पूरी बात बताई. लेकिन यहां उसके साथ उल्टा हो गया. ससुराल वालों ने उसे खूब सुनाया. डराया धमकाया. फिर उसके घर से निकलने में पाबंदी लगा दी. आरोप ये भी है कि ससुराल वाले महिला से 2 लाख रुपये और स्कूटर की भी मांग कर रहे थे. महिला फिर एक दिन ससुराल से भाग निकली और सीधे थाने आ पहुंची. यहां उसने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
मामला ग्वालियर सिटी का है. .हां साल 2020 में एक महिला की शादी धूमधाम से हुई थी. महिला के परिजनों द्वारा लाखों रुपया का सामान और दहेज शादी में दिया गया था. लेकिन, शादी के चार साल तक पति और पत्नी के बीच शारीरिक संबंध नहीं बने. जब पत्नी पूछती तो पति कहता कि उसका डॉक्टर से इलाज चल रहा है. महिला ने जब विरोध किया तो ससुराल वालों ने ननद को भी उनके कमरे में सोने के लिए भेजना शुरू कर दिया.
आरोप है कि कई बार महिला को खाना तक नहीं दिया जाता था. इतना ही नहीं, उसके साथ कई बार मारपीट भी की गई. वो लोग उससे 2 लाख रुपये दहेज और स्कूटर की भी मांग करने लगे. फिर एक दिन अचानक महिला ने अपने पति को किन्नरों के साथ देख लिया. पति भी महिलाओं की ड्रेस में था. बस फिर महिला को यह समझते देर न लगी कि क्यों उसका पति उससे संबंध नहीं बनाता है.अब मामला थाने में पहुंच गया है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. ससुरालियों से पूछताछ की जाएगी. आरोप सिद्ध होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.