नई दिल्ली। बांग्लादेश में इस्कॉन धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर हिंदुओं ने बवाल काट दिया है। बांग्लादेश के हिंदू सड़क पर उतर आए हैं और यूनुस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
इसे लेकर पुलिस से लेकर सेना तक उन पर अत्याचार कर रही है लेकिन वो पीछे नहीं हट रहे। इस्लामिक कट्टरपंथी हिन्दुओं के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। बांग्लादेश की सड़कों पर हिन्दुओं के काटने के नारे लगाए जा रहे।
हलाल कर दो इनको
बांग्लादेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कट्टरपंथी हिन्दुओं को हलाल करने का कह रहे हैं। जैसे जानवरों को हलाल करके काटा जाता है, वैसे ही हिन्दुओं को भी काटने की बात हो रही है। स्थिति इतनी भयावह है कि हिन्दू समुदाय के लोग पूरी रात डर-डर कर रहने को मजबूर हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि भगवा पार्टी को धर्म की नहीं बल्कि सिर्फ वोट की फ़िक्र है। एक यूजर ने लिखा है कि हमें इंदिरा जैसी नेता की जरूरत है।
भारत ने जताई नाराजगी
बता दें कि भारत ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर कहा कि बांग्लादेश में अपराधी खुले घूम रहे हैं जबकि हक मांगने वाले को जेल में डाला गया है। चटगांव में हिन्दू मंदिरों पर हमला किया जा रहा है। चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हम चिंतित हैं। अल्पसंख्यकों के घरों और दुकानों में आगजनी हो रही है। मंदिरों में लूटपाट किया जा रहा। बांग्लादेश हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। सभी को अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार मिले।