google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
India

State Bank ATM Rules : स्टेट बैंक एटीएम से पैसे निकालने के नियम में बदलाव, यहां पढ़ें पूरी जानकारी.


Advertisements

Advertisements

स्टेट बैंक एटीएम एक वित्तीय सुविधा है जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान की जाती है। इसके माध्यम से आप स्वयं से बैंकिंग सम्बंधित सेवाएं जैसे पैसे जमा या निकाल सकते हैं, बैलेंस की जांच कर सकते हैं और अपने बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा सभी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखाओं में उपलब्ध होती है और आमतौर पर एटीएम कार्ड के माध्यम से आप पैसे निकाल सकते हैं।

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक SBI के डेबिट कार्डहोल्डर्स को अपनी एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट पता होनी चाहिए। अगर कोई कस्टमर इस लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन करता है तो उसे अतिरिक्त फीस चुकानी होगी। बैंक तय सीमा से अधिक फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 10 रुपये से 20 रुपये फीस और साथ में जीएसटी वसूलेगा। बैंक का कहना है कि कस्टमर्स को अतिरिक्त फीस चुकाने से बचने के लिए बैंक के एटीएम निकासी के नियमों (SBI ATM withdrawal rules) को बेहतर ढंग से जान लेना चाहिए।

एसबीआई प्लाटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के साथ नकद रहित शॉपिंग की सुविधा का आनंद उठाइए और अपनी खरीद पर एसबीआई रिवार्ड्स पाइए। अपने एसबीआई प्लाटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के साथ आप कहीं से भी और जब चाहे तब अपने खाते को एक्सेस कर सकते हैं। आप इसका उपयोग व्यापारिक प्रतिष्ठानों (मर्चेंट एस्टाब्लिशमेंट) पर सामान खरीदने, ऑनलाइन भुगतान करने तथा भारत के साथ-साथ विश्व भर में नकद आहरण करने के लिए कर सकते हैं।

Advertisements

Advertisements

 

 

हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें :

 

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply