Sukanya Samriddhi Yojana: 25 हजार जमा करें, मिलेंगे 11 लाख 54 हजार,….

Sukanya Samriddhi Yojana: 25 हजार जमा करें, मिलेंगे 11 लाख 54 हजार

Sukanya Samriddhi Yojana 2024: पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 साल आयु तक की बेटियों का अकाउंट खोला जा सकता हैं। इसके अलावा बेटी का अकाउंट माता-पिता द्वारा ही खोला जा सकेगा।

वैसे आप सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ((Sukanya Samriddhi Yojana Account) बैंक में भी खोल सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में आपको हर साल कम से कम 250 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1 लाख 50 हजार रुपए निवेश करन होते हैं। आप जितना पैसा हर साल अकाउंट में डिपॉजिट (Deposit) करेंगे, उसी हिसाब से आपको आगे चलकर मोटी रकम मिलेगी।

इस‌ स्कीम में निवेश करने पर सरकार आपको जमा राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) भी प्रदान करती हैं। अगर आपको भी इस योजना का लाभ उठाना हैं, तो इसके लिए आपको बैंक (Bank) या फिर पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जाकर अकाउंट खोलना होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना 2024

केंद्रीय सरकार (Central Government) द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत सिर्फ देश की बेटियां ही निवेश कर सकती हैं। इस योजना की शुरुआत इसलिए की गई है। ताकि भविष्य में बेटियों का अच्छे से गुजारा हो सकें।

जैसे कि, आगे जाकर पढ़ाई, उच्च शिक्षा और शादी में होने वाला पूरा खर्च इस योजना के माध्यम से हो सकें। अगर आप स्कीम में हर साल 10 हजार रुपए भी निवेश करते हैं, तो आपको काफी ज्यादा अमाउंट (Amount) मिलेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना शुरू करने का उद्देश्य यह है की बालिकाओं के भविष्य में सुधार लाना हैं। मतलब की ऐसे कई सारे परिवार हैं, जब उनके घर में बेटी पैदा होती हैं, तो वह काफी चिंतित होते हैं।

क्योंकि, आगे चलकर बेटी के शिक्षा (Education) का खर्च, उसके बाद शादी का खर्च काफी होता है और इस वजह से आगे चलकर पिता को कर्ज लेना पड़ता है। इसी कारण बेटी पैदा होने पर हर घर का व्यक्ति परेशान हो जाता है।

इसी समस्या को देखते हुए केंद्रीय सरकार ने इस योजना की शुरुआत की हैं। इस योजना में छोटी रकम निवेश करके मैच्योरिटी पर आप बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं। क्योंकि आपको यहां पर 8.2 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से पैसे (Money) दिए जाते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ एवं विशेषताएं

सबसे पहले इस योजना को खासतौर बालिकाओं के लिए शुरू किया हैं। इसके अलावा बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए आप छोटी रकम निवेश करके आगे जाकर बड़ी रकम प्राप्त कर सकते हैं।

आप इस‌ स्कीम में 250 रुपए से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए तक हर साल पैसे निवेश कर सकते हैं और आपको 15 साल तक पैसे निवेश करना भी जरूरी है। इसके अलावा इस स्कीम में निवेश करने पर टैक्स (Tax) में छूट मिलती हैं।

जब आपकी बेटी की आयु 18 साल पूरी हो जाती हैं, तो आपने जितनी राशि जमा की है, उसके 50 प्रतिशत पैसे निकाल सकते हैं। अगर आप गलती से कोई किस्त समय पर नहीं भर‌ पाते हैं, तो आपको पेनल्टी के तौर पर सिर्फ 50 रुपए भरने होते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता

जो भी माता-पिता Sukanya Samriddhi Yojana 2024 में निवेश करना चाहते हैं, वह भारत देश के मूल निवासी होनी चाहिए। इसके अलावा आपके परिवार में से सिर्फ दो लड़कियां ही इस योजना का खाता खोल सकती हैं।

इस स्कीम का आप तभी अकाउंट खोल पाएंगे जब आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम हैं। इसके बाद आपको इस योजना में 15 साल तक निवेश करना अनिवार्य हैं।

25 हजार रुपए के मिलेंगे 11 लाख 54 हजार 596 रुपए

सबसे पहले आपको बता दे की आप जितने पैसे निवेश करेंगे उतना ही ज्यादा मुनाफा आपको मिलेगा। अगर आप निवेश करना चाहते हैं, तो आपको सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर (Sukanya Samriddhi Yojana Calculator) के माध्यम से बताया हैं।

उदाहरण के लिए अगर आप हर साल 25 हजार रुपए निवेश करते हैं, तो आपको 15 सालों तक 3.75 लाख रुपए जमा करने होंगे। इसके बाद आपको टोटल ब्याज 7.79 लाख रुपए मिलेगा और वहीं मैच्योरिटी पर पूरी रकम 11 लाख 54 हजार 596 रुपए मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *